कुलपति से इस्तीफे की मांग लेकर धरने पर बैठे एचएनएलयू के छात्र, देखिए वीडियो
कुलपति से इस्तीफे की मांग लेकर धरने पर बैठे एचएनएलयू के छात्र, देखिए वीडियो
रायपुर। हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति से इस्तीफे की मांग लेकर छात्र धरने पर बैठ गए हैं। छात्र सड़क पर ही धरने पर बैठे हुए हैं।
ये छात्र कुलपति सुखपाल सिंह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कुलपति सिंह पर करोड़ो रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। स्टूडेंट बार काउंसिल ने कुलपति पर छात्राओं का शोषण करने वाले प्रोफेसर को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया है। साथ ही, कुलपति पर ऑडिट रिपोर्ट दबाने का भी आरोप है।
यह भी पढ़ें : जगदलपुर के विधायकजी का रिपोर्ट कार्ड, देखिए क्या कहता है जनता का मूड मीटर
बता दें कि कुलपति सुखपाल सिंह की नियुक्ति को हाईकोर्ट ने गलत बताया था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी में प्रभारी कुलपति की नियुक्ति की गई थी, लेकिन सुखपाल सिंह सुप्रीम कोर्ट से स्टे ले आए थे। वहीं इस माह की शुरुआत में यूनिवर्सिटी के छात्र लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रखने और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। आखिर में उनकी मांगें मान ली गई थीं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



