झूठा आरोप लगाने पर एबीवीपी के छात्रों को प्रोफेसर ने दिखाई गांधीगिरी, देखिए वीडियो
झूठा आरोप लगाने पर एबीवीपी के छात्रों को प्रोफेसर ने दिखाई गांधीगिरी, देखिए वीडियो
मंदसौर। कानून का डर दिखाकर किसी को दबाना और झूठे केस में फंसाने की धमकियां आम हो चली हैं। देश में एस्ट्रोसिटी एक्ट के विरोध शायद इसीलिए बडा मुद्दा बना हुआ है। ऐसा ही एक वाकया मंदसौर के पीजी कॉलेज में देखने को।मिला, लेकिन छात्रो की चाल उल्टी पड़ गई क्योंकि इस बार सामने गुरु थे और गुरु तो आखिर गुरु ही होते है।
दरअसल मन्दसौर के राजीवगांधी शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी से जुड़े छात्र सेमेस्टर रिज़ल्ट में हो रही लेटलतीफी के विरोध में नारे लगा रहे थे। क्लास में पढ़ा रहे प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने छात्रों को नारे लगाने से मना करते हुए पढ़ाई में व्यवधान होने की बात कही। इससे नाराज छात्रों ने हंगामा करते हुए प्रोफेसर पर ही ये आरोप लगा दिया कि प्रोफेसर ने भारत माता के नारे लगाने से छात्रों को रोका है और वे प्रोफ़ेसर को देशद्रोह कर मामले में फंसाने की धमकी देने लगे।
यह भी पढ़ें : व्यापमं घोटाला, सज्जन वर्मा ने भाजपा को बताया नपुंसकों की कौम, कोर्ट के लिए ये कहा
प्रोफेसर ने कहा कि उनसे कोई गलती नहीं हुई है फिर भी वे माफी मांग सकते है और हजार बार भारत माता की जय बोल सकते हैं। इसी बीच प्रोफेसर दिनेश गुप्ता ने गांधीगिरी दिखाते हुए हंगामा कर रहे छात्रों के पैर पकड़ कर माफी मांगी। इसके बाद ये छात्र शर्म के मारे इधर-उधर भागते नजर आए।
देखिए वीडियो
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



