सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर निकाली धिक्कार रैली
सहायक शिक्षक फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर निकाली धिक्कार रैली
रायपुर। वर्ग तीन शिक्षाकर्मियों के संघ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने ईइदगाह भाठा धरनास्थल में रविवार दोपहर राज्य सरकार के खिलाफ धिक्कार रैली निकाली। इस रैली में प्रदेश भर के 20 हजार से ज्यादा वर्ग तीन शिक्षक जमा हुए और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही फेडरेशन के सदस्यों ने शिक्षक मोर्चा पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंडोर स्टेडियम में उनके द्वारा आयोजित सीएम के सम्मान समारोह के बहिष्कार करने की घोषणा की।
फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष और आंदोलन प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि संघ के सवा लाख वर्ग तीन शिक्षक संविलियन, वेतनविसंगति समेत लेकर संघ लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन कुछ शिक्षाकर्मियों ने अपना संविलियन करवा कर सरकार से समझौता कर लिया। मिश्रा ने शिक्षक मोर्चा पर सरकार की चाटुकारिता करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें : रमन ने की घोषणा- किसानों को रबी फसलों के लिए दिया जाएगा पानी
वहीं प्रांतीय संयोजक ने कहा की सरकार ने संविलियन के मामले में सवा लाख कर्मचारियों की उपेक्षा की हैं और यह धरना वेतनविसंगतियों के सुधार तक जारी रहेगा। सरकार ने मांग नहीं मानी तो वर्ग तीन शिक्षाकर्मी एक साथ पूरे प्रदेश के स्कूलों में हड़ताल पर चले जाएंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



