उज्जैन। मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे। उन्होंने महाकाल की पूजा-अर्चना की। राहुल गांधी महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद मप्र के मालवा-निमाड़ अंचल में अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
राहुल गांधी उज्जैन के साथ ही झाबुआ, इंदौर, धार, खरगोन और महू में भी चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मध्य प्रदेश में पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान राहुल अलग-अलग मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान लगाए गए कुछ पोस्टरों में उन्हें ‘शिव भक्त‘ बताया गया है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या जमीन विवाद पर सुनवाई जनवरी 2019 तक टली, जजों की नई बेंच का विचार
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भाजपा के उन पर निशाना साधने पर कपूर ने कहा, ‘राहुल शिव भक्ति की अपनी विशुद्ध भावना से महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं। क्या भगवान शिव की भक्ति का अधिकार केवल भाजपा नेताओं को है, शिव सबके हैं’।
वेब डेस्क, IBC24