ये क्या ! थाने में खाकी की निगरानी में ही पार हो रहे गाड़ियों के कलपुर्जे, देखिए वीडियो

ये क्या ! थाने में खाकी की निगरानी में ही पार हो रहे गाड़ियों के कलपुर्जे, देखिए वीडियो

ये क्या ! थाने में खाकी की निगरानी में ही पार हो रहे गाड़ियों के कलपुर्जे, देखिए वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: June 20, 2018 6:33 am IST

ग्वालियर। पुलिस थानों  में जप्त वाहनों को आपने कबाड़ में बदलते तो देखा ही होगा, लेकिन इसके पीछे का जो कारण है वह जानकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस कर्मी मैकेनिक के साथ बैठकर गाड़ियों के कलपुर्जे निकालते दिखाई दे रहे हैं।  रहे हैं। 

 

 ⁠

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में बताया गया है कि पिछोर थाने में पदस्थ आरक्षक जप्त वाहन का सामान मिस्त्री से निकलवा रहा है। वीडियो में दिख रही यह बाइक सरपंच की बताई जा रही है। जिसे पुलिस ने जब्त किया था। इसी तरह एक दूसरी गाड़ी के भी पुर्जे पार किए जा रहे हैं। 

ये भी पढ़े –विधायक विमल चोपड़ा और समर्थकों पर पुलिस ने भांजी लाठी, महासमुंद बंद का ऐलान

इन सब में गौर करने वाली बात यह है कि सामान निकालने का यह खेल थाने के अंदर  ही चल रहा है और साथ ही आरक्षक साफ़ तौर पर बोल रहा है कि बाईक में क्या -क्या सामान निकालना है। इस वीडियो को देखने के बाद  साफ कहा जा सकता है कि जब पहरेदार ही चोर बन जायेगा तो चोरी तो होना ही है। अब देखना यह है की इस पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का असर पड़ता है अथवा नहीं। 

 

ये भी पढ़े –शिक्षकों और सरकार के बीच फिर ठनी, 24 जून को विधानसभा का घेराव

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के थानों में सैकड़ों वाहन जब्त हैं, जो वर्षो से पड़े ख़राब हो रहे हैं। विभाग इनकी नीलामी में कोई रुचि नहीं दिखाता। यही कारण है की पुलिसकर्मी इनका निजी उपयोग करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा नहीं है कि थाने के वरिष्ठ अधिकारी इस बात से वाकिफ नहीं हैं।

 वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में