शहर के इन कॉलोनियों में आज नहीं मिलेगा पानी, 17 टंकियों में पानी की सप्लाई हुई प्रभावित, जानिए
शहर के इन कॉलोनियों में आज नहीं मिलेगा पानी, 17 टंकियों में पानी की सप्लाई हुई प्रभावित, जानिए
रायपुर। शहर के आधे हिस्से में आज नगर निगम की 17 टंकियों में पानी सप्लाई नहीं की जा सकेगी। यानी इन टंकियों से जुड़े इलाकों के नलों में पानी नहीं आएगा। निगम से मिली जानकारी के अनुसार फिल्टर प्लांट में 150 MLD फिल्टर प्लांट की मोटर बदलने और नवनिर्मित रामनगर पानी टंकी में पैनल लगाने के दौरान बड़ी खराब आ गई है जिसके कारण जलापूर्ति शाम तक बाधित रहेगी।
ये भी पढ़ें: 10 नगर पालिका अधिकारियों तबादला का आदेश जारी, जानिए किसे कहां मिला नया पदभार
बता दे कि इसके चलते नगर निगम के जोन 2,6,5 और के भाठागांव, चंगोराभाठा, डीडी नगर, ईदगाह भाटा, सरोना, टाटीबंध, कबीरनगर, कोटा, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी में पानी नहीं आएगा।
ये भी पढ़ें: अक्षम अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन मोड में सरकार, अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने जारी
अधिकारियों का दावा है की प्रभावित इलाके में टैंकर से पानी भेजा जाएगा। बता दें की अमृत मिशन की जल आवर्धन योजना के तहत पंप लगाने का काम व रामनगर की नई पानी टंकी को राइजिंग मेन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। रायपुर विकास प्राधिकरण को इंद्रप्रस्थ योजना के तहत रायपुरा, सरोना में बने संपवेल में पानी उपलब्ध करवाने के लिए सरोना के पास राइजिंग मेन से इंटरकनेक्शन का काम किया जाना है।

Facebook



