हम किसी प्रकार के दान की मांग नहीं कर रहे हैं, अफवाहों से सावधान : गीता प्रेस

हम किसी प्रकार के दान की मांग नहीं कर रहे हैं, अफवाहों से सावधान : गीता प्रेस

हम किसी प्रकार के दान की मांग नहीं कर रहे हैं, अफवाहों से सावधान : गीता प्रेस
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: September 3, 2020 12:55 pm IST

गोरखपुर (उप्र) तीन सितंबर (भाषा) । धार्मिक पुस्तकों के सबसे बड़े प्रकाशकों में से एक ‘गीता प्रेस’ ने बृहस्पतिवार को लोगों को सावधान किया है कि वह सोशल मीडिया पर फैल रही आर्थिक तंगी की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें, क्योंकि संस्थान किसी तरह का दान स्वीकार नहीं कर रहा है।

ट्विटर पर साझा किये गये एक पत्र में गीता प्रेस ने कहा, ”न तो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं और न ही प्रेस को बंद किया जा रहा है। गीता प्रेस किसी भी प्रकार का दान या सहायता स्वीकार नहीं करता।”

ये भी पढ़ें- पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी एवं अन्य के खाते से पैसा उड़ाने के आरो…

 ⁠

गीता प्रेस के ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल ने कहा, ”कुछ लोग गीता प्रेस की आर्थिक स्थिति और बंद होने के बारे में अफवाहें फैला रहे है और लोग प्रेस के नाम पर दान भी मांग रहे है।”

उन्होंने कहा, ”मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि गीता प्रेस किसी प्रकार का दान स्वीकार नहीं करता है और जो भी अफवाहें फैल रही हैं पूरी तरह से गलत हैं । प्रेस में सारा काम काज सामान्य रूप से हो रहा है ।”

ये भी पढ़ें- राजद विधायक को रांची में 14 दिन के प्रथक-वास में भेजा गया

वर्ष 2015 कर्मचारियों ने अपने वेतन में वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल कर दी थी, जिस कारण कुछ दिनों के लिये प्रेस मे काम बंद रहा था, बाद में मामले को सुलझाा लिया गया था और तब से प्रेस में सभी कामकाज सामान्य रूप से हो रहा है ।

 


लेखक के बारे में