हम मनोरंजन करने के लिए हैं, घृणा फैलाने के लिए नहीं, सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री को बनाया जा रहा निशाना: करीना कपूर | We are to entertain in the film industry, not to spread hatred and negativity: Kareena Kapoor

हम मनोरंजन करने के लिए हैं, घृणा फैलाने के लिए नहीं, सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री को बनाया जा रहा निशाना: करीना कपूर

हम मनोरंजन करने के लिए हैं, घृणा फैलाने के लिए नहीं, सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री को बनाया जा रहा निशाना: करीना कपूर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : December 18, 2020/3:30 pm IST

मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जिस प्रकार से हिंदी फिल्म उद्योग की छवि को खराब किया जा रहा है उससे उन्हें बहुत दुख पहुंचा है। पत्रकार बरखा दत्त द्वारा डिजिटल माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान करीना ने कहा कि फिल्म उद्योग के प्रति जिस प्रकार की संवेदनहीनता प्रदर्शित की जा रही है वह परेशान करने वाली है। दत्त ने कहा कि राजपूत की मौत के बाद फिल्म उद्योग पर अप्रत्याशित रूप से उंगली उठाई जाने लगी और उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Read More: 10 जनपथ में कांग्रेस की शनिवार को अहम बैठक, सोनिया ने नाराज नेताओं को भेजा न्योता, फेरबदल की सुगबुगाहट

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि सिनेमा जगत को और अधिक मुखर और निडर होने की जरूरत है, करीना ने कहा, “आप यह माने या न माने, उद्योग को निशाना बनाया जा रहा है। आप कुछ कहेंगे तो आपकी आलोचना की जाएगी, नहीं कहेंगे फिर भी आपको निशाना बनाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने पर अभिनेताओं को ट्रोल किया जा रहा था इस कारण से हमने चुप रहना ठीक समझा।

ReadMore: बीजेपी की किसान महापंचायत, रमन सिंह ने कहा किसानों के हित में है कृषि बिल, किसानों की आड़ में कांग्रेस और विपक्ष कर रहे विरोध

उन्होंने कहा कि यह विडंबना है कि फिल्म उद्योग जो केवल मनोरंजन देना चाहता है, उसकी छवि ऐसी बनाई जा रही है जैसे यह रहने लायक जगह न हो। करीना ने कहा, “अगर अभिनेता नहीं बोलना चाहते तो समझ में आता है क्योंकि देखिये किस प्रकार से अकारण ट्रोल किया जा रहा है। वह असल में मनोरंजन उद्योग में घृणा और नकारात्मकता फैला रहे हैं। हम यहां अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए हैं। हम यहां घृणा और नकारात्मकता फ़ैलाने के लिए नहीं हैं।”

Read More: पश्चिम बंगाल के तीन IAS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मामले में सीएम बघेल बोले- केंद्र सरकार राज्य के प्रशासनिक तंत्र पर कर रही अतिक्रमण