मौसम विभाग की चेतावनी,अगले कुछ दिनों में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग की चेतावनी,अगले कुछ दिनों में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग की चेतावनी,अगले कुछ दिनों में पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: January 11, 2019 11:22 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलाव बहुत तेजी से देखा जा रहा है। बढ़ती ठण्ड और हवा को देखते हुए मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और अधिक ठण्ड पड़ने की जानकारी दी है। जिसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल संक्रांति पर भी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है ।

ये भी पढ़ें –प्रसव के दौरान अस्पताल की लापरवाही,बच्चे का सिर छूटा गर्भाशय में धड़ हुआ अलग

वैसे पिछले दो दिनों से तापमान में आई बढ़ोतरी को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ठण्ड अब जाने को है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो तीन दिन बाद तापमान में फिर गिरावट आएगी और प्रदेश एक बार फिर ठंड की चपेट में होगा । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। उसके हटते ही वहां पर बर्फबारी शुरु होने की संभावना है और उसी के साथ हवा भी चलेगी जो मध्यभारत और छत्तीसगढ़ से होकर दक्षिण की ओर जाएगी। मतलब यहां पर दो तीन दिनों बाद तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आ सकती है..जिससे एक बार फिर प्रदेश में ठंड बढ़ेगी ।

 ⁠


लेखक के बारे में