राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते पश्चिम रेलवे 19 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित करेगा
राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते पश्चिम रेलवे 19 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित करेगा
मुंबई, दो नवंबर (भाषा) पश्चिम रेलवे ने सोमवार को कहा कि वह गुर्जर समुदाय द्वारा राजस्थान में जारी आंदोलन के मद्देनजर 19 विशेष ट्रेनों के मार्ग में बदलाव करेगा।
आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति का विरोध-प्रदर्शन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। राजस्थान में भरतपुर के बयाना में कई प्रदर्शनकारियों ने रेल लाइनें बाधित कीं।
पश्चिम रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि डुमरिया-फतेह सिंहपुरा सेक्शन के बीच रेल मार्गों को बाधित किया गया है, जिसके चलते 19 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे। इनमें नौ ‘अप’ और 10 ‘डाउन’ ट्रेनें शामिल हैं।
इनमें ‘अप’ ट्रेनों में सभी विशेष सेवाएं लखनऊ-बांद्रा टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन-पुणे, गुवाहाटी-ओखला पार्सल, पलवल-अहमदाबाद पार्सल, नयी दिल्ली-मुंबई सेंट्रल, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल, नयी दिल्ली-इंदौर हैं जबकि ‘डाउन’ ट्रेनों में विशेष ट्रेनें मुंबई सेंट्रल-अमृतसर, मडगांव-हजरत निजामुद्दीन, बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी, बांद्रा टर्मिनल-गोरखपुर, बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर, इंदौर-नयी दिल्ली, उदयपुर सिटी- हजरत निजामद्दीन, मुंबई सेंट्रल-नयी दिल्ली, बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर और गोरखपुर-बांदा टर्मिनस ट्रेनें शामिल हैं।
भाषा शफीक वैभव
वैभव

Facebook



