जब शहर के बीचों-बीच दिखा मगरमच्छ, पुलिस आरक्षक ने ऐसे किया काबू | When the crocodile seen middle of the city, police rescued

जब शहर के बीचों-बीच दिखा मगरमच्छ, पुलिस आरक्षक ने ऐसे किया काबू

जब शहर के बीचों-बीच दिखा मगरमच्छ, पुलिस आरक्षक ने ऐसे किया काबू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 17, 2017/6:47 am IST

टीकमगढ़ के जेरोन नगर में कल शाम उस वक्त हंगामा मच गया जब शहर के बीचोबीच शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के सामने तालाब किनारे लोगों ने एक मगरमच्छ को देखा, जिसे देखते ही लोग घबरा गए और ग्रामीणों की काफी भीड़ वहाँ जमा हो गई, कोई घटना न हो इसलिये इसकी सूचना लोगांे ने तुरंत पुलिस थाना जेरोन और वन विभाग ओरछा को दी, लेकिन जब काफी समय तक वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुँची तो जेरोन थाना पुलिस ने मोर्चा संभाला और शुरू हुआ मगरमच्छ का रेस्कुए।

फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर नकली सीबीआई का छापा

काभी देर मशक्कत करने के बाद पुलिस आरक्षक जितेंद्र कुमार ने बहादुरी का परिचय देते हुए मगर के मुँह में रस्सी डालकर उसका मुंह बंद कर दिया और फिर साथी आरक्षकों की सहायता से मगर को रस्सियों से बांधकर पुलिस के गाड़ी में डालकर ओरछा ले जाकर वन विभाग को सौप दिया जहाँ से वन विभाग की टीम ने मगर को जमुनी नदी में सुरक्षित छोड़ दिया। घटना में जिस तरह आरक्षक जितेंद्र कुमार ने बहादुरी का परिचय दिया लोगांे ने उसकी जमकर तारीफ की, स्कूल के पास शहर के बीचों बीच मगर के निकलने से कोई भी अनहोनी हो सकती थी जो टल गई।

 
Flowers