शव को टैंपों में ले जाने को क्यों मजबूर हुआ ये परिवार…

शव को टैंपों में ले जाने को क्यों मजबूर हुआ ये परिवार...

शव को टैंपों में ले जाने को क्यों मजबूर हुआ ये परिवार…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: May 15, 2017 12:07 pm IST

छग के बलरामपुर जिले के राजपुर में मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है….अस्पताल प्रशासन की मनमानी के चलते परिजनों को मृतक का शव टैंपों में रखकर ले जाना पड़ा….दरअसल पिछले दो दिनों से बीमार पड़े कर्रा गांव के गेतवा राम को परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया….जहां उसकी मौत हो गई….मौत के बाद परिजनों ने शव को घर ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन से शव वाहन की मांग की…जिस पर अस्पताल ने गाड़ी देने से मना कर दिया…इससे मजबूर परिजन शव को किसी तरह टेंपो में लादकर घर ले कर गए…गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बलरामपुर जिले को शवों को ढोने के लिए नए मुक्तांजलि वाहन दिए गए थे….।वहीं मामला सामने आने के बाद ठडव् ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है…।


लेखक के बारे में