पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
पति की हत्या के आरोप में पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
शाहजहांपुर, दस दिसंबर (भाषा) अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की उसकी पत्नी ने कथित तौर पर हत्या करा दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना कोतवाली अंतर्गत काशीराम कॉलोनी में रहने वाले संजय उर्फ कल्लू की पत्नी के संबंध अजीजगंज में रहने वाले सचिन मौर्य से थे। संजय इसका विरोध करता था।
आनंद ने बताया कि अवैध संबंधों में बाधक बने संजय की उसकी पत्नी रेशमा ने प्रेमी सचिन से हत्या करा दी। पुलिस ने रेशमा तथा सचिन को गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया ।
भाषा सं. जफर नीरज
नीरज

Facebook



