केरल में विमान हादसे में जान गंवाने वाले सह-पायलट की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया

केरल में विमान हादसे में जान गंवाने वाले सह-पायलट की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया

केरल में विमान हादसे में जान गंवाने वाले सह-पायलट की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: September 6, 2020 4:09 pm IST

मथुरा (उत्तरप्रदेश), छह सितंबर (भाषा) केरल के कोझीकोड स्थित करीपुर हवाई अड्डे पर विमान हादसे में जान गंवाने वाले सह-पायलट अखिलेश कुमार की पत्नी ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद निवासी सह-पायलट की पत्नी मेघा ने कहा, ‘उनके जाने के बाद तो जैसे जीवन में कुछ रह ही नहीं गया था। बच्चे के आने के बाद तो जैसे मुझे मेरी दुनिया वापस मिल गई है।’

नयति अस्पताल की डॉ. प्रीति भदौरिया ने बताया, ‘ शनिवार दोपहर को मेघा ने सामान्य प्रसव में बेटे को जन्म दिया। गर्भावस्था के शुरुआती समय में मेघा केरल के डाक्टरों की देखरेख में थीं, लेकिन सातवें माह में वह मथुरा आ गईं और तभी से हमारी देखरेख में थीं।’’

 ⁠

एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान सात अगस्त को करीपुर हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान के पायलट दीपक वसंत साठे और सह-पायलट अखिलेश कुमार समेत कुछ यात्रियों की मौत हो गई थी।

भाषा सं आशीष

आशीष


लेखक के बारे में