शहीद पुलिस अधीक्षक की पत्नी ने सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया

शहीद पुलिस अधीक्षक की पत्नी ने सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया

शहीद पुलिस अधीक्षक की पत्नी ने सरकार पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: June 2, 2021 2:27 pm IST

मथुरा (उप्र), दो जून (भाषा) मथुरा में दो जून 2016 को झड़प के दौरान शहीद हुए पुलिस अधीक्षक (शहर) मुकुल द्विवेदी की पत्नी अर्चना द्विवेदी ने बुधवार को कहा कि सरकार द्वारा वादे पूरे नहीं किए जाने से वह निराश हैं।

द्विवेदी ने नवगढ़ वाटिका में अपने पति को श्रद्धांजलि देने के बाद संवाददाताओं से कहा कि ना ही जवाहर बाग का नामकरण मेरे पति के नाम पर किया गया और ना ही तीन महीने में सीबीआई जांच पूरी करने का वादा पूरा हुआ।

मथुरा के जवाहर बाग में कथित तौर पर आजाद भारत विधिक विचारक क्रांति सत्याग्रही के सदस्यों और अवैध कब्जा हटाने गए पुलिस दल के बीच हुई झड़प में कम से कम 29 लोग मारे गए थे जिनमें मुकुल द्विवेदी और फराह पुलिस थाने के अधिकारी संतोष यादव भी शामिल थे।

 ⁠

दिवंगत पुलिस अधीक्षक की पत्नी को राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया था। साथ ही जवाहर बाग का नामकरण उनके पति के नाम पर किए जाने के साथ ही मुकुल द्विवेदी की मूर्ति स्थापित करने का वादा किया गया था।

अर्चना द्विवेदी ने कहा कि वह सरकार को उनके वादे याद दिलाने के लिए ज्ञापन भेजेंगी।

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में