पति से नाराज पत्नी नदी में कूदी, पुलिस जवान ने बचाया
पति से नाराज पत्नी नदी में कूदी, पुलिस जवान ने बचाया
पति से नाराज पत्नी द्वारा जगदलपुर के इंद्रावती नदी पर बने नये पुल से छलांग लगा कर जान देने की कोशिश करने के दौरान ही पुलिस जवान की सजगता ने उसकी जान बचा ली, खेदूराम नाम का यह पुलिस जवान नजदीक ही ड्यूटी पर तैनात था और तैराकी के जानकार होने की वजह से तुरंत ही उसने आपातस्थिति देखते हुए हैं, नदी में कूद कर बहती महिला की जान बचा ली, सुभद्रा भारती नाम की इस महिला को इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है, जबकि जवान की इस बहादुरी पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उसे 500 रुपए का पुरस्कार भी दिया है, गौरतलब है, कि जगदलपुर के नया पुल इलाके में इंद्रावती नदी से कूद कर आत्महत्या करने के मामले लगातार बड़े हैं।

Facebook



