पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, पति ने मंत्री से मांगी मदद, फिर ये हुआ
पत्नी प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी, पति ने मंत्री से मांगी मदद, फिर ये हुआ
बैकुंठपुर के विधायक और छत्तीसगढ़ शासन में श्रम खेल एवं युवा कल्याण मंत्री भईयालाल राजवाड़े रविवार की रात भटगांव से लौट रहे थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर से फोन कर एक व्यक्ति के द्वारा अपनी गर्भवती बीबी का चिकित्सकों द्वारा प्रसव न कराने की शिकायत की गयी। जिस पर मंत्री राजवाड़े जिला चिकित्सालय पहुंच गए। मंत्री के आने की खबर सुन सीएमएचओ एच एस पैकरा व सिविल सर्जन डां. एस के गुप्ता भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए।
हाथियों का चारा भी खा गए रमन, अब बेघर और भूखे हाथी जाएं कहां ? – भूपेश बघेल
जिला अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि कलुआ निवासी गनेश्री को शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में प्रसव हेतु भर्ती कराया गया था। परंतु गर्भवती का चेकअप करने के बाद महिला चिकित्सक कलावती पटेल अवकाश पर चली गयीं व एक अन्य महिला डां. बंसरिया भी अपने पथरी के इलाज की वजह से अवकाश पर चल रही है। गर्भवती का इलाज नयी जूनियर डॉक्टर अन्न्पूर्णा भदौरिया द्वारा किया जा रहा है। जिस पर डां. भदौरिया को तलब किया गया। डां. भदौरिया ने बताया कि संभवतः बच्चे की मौत पेट के अंदर हो चुकी है। जिस पर मंत्री राजवाड़े ने फौरन ऑपरेशन कर महिला की जान बचाने को कहा। इसी बीच राजवाड़े को पता चला कि मधौरा निवासी एक और गर्भवती सीरामती जिसका प्रसव कराया जाना है पर उसे बाहर रेफर कराने की बात कही जा रही है। जिस पर भईयालाल राजवाड़े ने तत्काल चिकित्सकों को फटकार लगाते हुए सर्जन डां. रामेश्वर शर्मा व एनीस्थिसिया चिकित्सक को बुलाने को कहा।
भूमि डायवर्सन कानून समाप्त करने के लिए जोगी ने सीएम रमन को लिखा पत्र
इस दौरान देर रात लगभग एक बजे तक मंत्री भैयालाल स्वयं जिला चिकित्सालय में रहे व सभी वार्डो का उन्होने निरीक्षण भी किया। देर रात सर्जन व एनीस्थिसिया चिकित्सक पहुचें और दोनों महिलाओं का ऑपरेशन किया गया। जिस महिला के बच्चे के पेट में ही मृत होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी। उसने भी स्वस्थ्य रूप में जन्म लिया। इस प्रकार दोनों महिलाओ के सुरक्षित प्रसव पर दोनों के परिजनो ने मंत्री भैयालाल राजवाड़े को धन्यवाद दिया। राजवाड़े ने सीएमओ को फटकार लगाते हुए कहा कि रोज अस्पताल का निरीक्षण नहीं करते हो इसलिए यहां पर बदहाली है। उन्होंने किसी अधिकारी को फोन पर चमकाते हुए यहां तक कह दिया कि काम नहीं करोगे तो उल्टा टांग दूंगा।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



