छग में कांग्रेस-बसपा के गठबंधन पर लगेगी मुहर? 17 मार्च को फैसला
छग में कांग्रेस-बसपा के गठबंधन पर लगेगी मुहर? 17 मार्च को फैसला
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन की सुगबुगाहट तेज, 17 मार्च को दिल्ली में कांग्रेस और बसपा की बैठक होगी. बताया जा रहा इस बैठक में गठबंधन को लेकर बात हो सकती है. इस बैठक लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस और बसपा नेताओं की नजरें टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- यूपी-बिहार उपचुनाव के नतीजे- सपा की चली साइकिल, बीजेपी का सफाया
आपको बतादें पिछले दिनों पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रदेश में बीजेपी को मात देने बसपा को साथ आने का न्योता दिया था. और इसके बाद से राज्य में सियासी सरगर्मिया तेज है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस-बसपा कुछ सीटों को लेकर गठबंधन कर सकती है.
ये भी पढ़ें- सबसे अमीर राज्यसभा प्रत्याशी, 4 हजार करोड़ से ज्यादा है इनकी संपत्ति
बसपा को पिछले विधानसभा चुनावों में कुल 4.5% वोट मिले थे. बसपा ने कई सीटों पर कांग्रेस और भाजपा का समीकरण भी बिगाड़ा था. वहीं इसपर बसपा नेताओं के कहना है कि गठबंधन पर फैसला बसपा सुप्रीमो मायावती करेंगी.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



