शराब कारोबारियों को खाद्य एवं औषधीय विभाग से लेना होगा लाइसेंस

शराब कारोबारियों को खाद्य एवं औषधीय विभाग से लेना होगा लाइसेंस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: April 17, 2018 10:11 am IST
शराब कारोबारियों को खाद्य एवं औषधीय विभाग से लेना होगा लाइसेंस

भोपाल। मध्य प्रदेश के शराब कारोबारियों की परेशानी अब बढ़ने वाली है। क्योंकि अब इन कारोबारियों को आबकारी विभाग के अलावा अब खाद्य एवं औषधीय विभाग से भी लाइसेंस लेना होगा। इसके बिना शराब का व्यापार नहीं किया जा सकेगा। इससे नकली एवं मिलावटी शराब बेचने वालों पर भी अंकुश लगेगा। क्योंकि खाद्य विभाग केवल लाइसेंस ही नहीं बनाएगा। बल्कि कभी भी शराब दुकानों पर पहुंचकर शुद्धता की जांच के लिए सैम्पलिंग भी कर सकता है। नकली या मिलावटी शराब पाए जाने पर फूड सेफ्टी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें – लोकायुक्त कार्रवाई में धन कुबेर निकला साढ़े ग्यारह हजार कमाने वाला प्रबंधक

आयुक्त खाद्य एवं औषधीय प्रशासन ने आबकारी आयुक्त को इस संबंध में पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि एल्कोहल पेय को खाद्य परिभाषा में शामिल किया गया है। इसलिए प्रदेश में संचालित सभी देशी व विदेशी शराब की रिटेल दुकाने, भंडार गृह, निर्माताओं को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 की धारा 31 के अंतर्गत लाइसेंस, पंजीयन कराना अनिवार्य है। आबकारी आयुक्त को इस संबंध में सभी शराब कारोबारियों को निर्देशित करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें – दफ्तर में ठुमके लगाने वाले महिला एवं बाल विकास के 5 कर्मचारी निपटे

शराब खाद्य पदार्थ में शामिल है या नहीं इसको लेकर लंबे समय से बहस चल रही थी। निर्णय नहीं हो पाने के कारण मामला अटका हुआ था। ऐसे में शराब दुकानदारों को फरवरी 2018 तक की छूट दे दी गई थी। अब एल्कोहल पदार्थों को खाद्य पदार्थ में माना गया है और इसके बाद ही आबकारी आयुक्त को पत्र लिखकर सभी दुकानदारों को लाइसेंस लेने एवं पंजीयन कराने के आदेश जारी करने का आग्रह किया गया है। चूंकि छूट की अवधि खत्म हो चुकी है, ऐसे में लाइसेंस नहीं लेने वालों पर विभाग कार्रवाई भी कर सकता है। 

 

वेब डेस्क, IBC24