महिला, बेटी की तालाब में डूबकर मौत, पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया
महिला, बेटी की तालाब में डूबकर मौत, पिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया
भदोही (उप्र)15 सितम्बर (भाषा) जिले के चौरी थाना इलाके में एक विवाहिता और तीन साल की बेटी की कथित तौर पर तालाब में डूबने से मौत हो गयी। वहीं, महिला के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने पति, सास और देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया बिगहा गांव निवासी विनोद चौहान की पत्नी सुलेखा (26) और उसकी बेटी सोनाली (3) की सोमवार को तालाब में डूबने की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और रात लगभग नौ बजे शवों को बाहर निकलवाया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया जौनपुर जिले के सरायख्वाजा से यहाँ पहुंचे लड़की के पिता पेड़ा लाल ने महिला के पति, देवर, सास और ससुर पर दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर मां-बेटी को तालब में डुबोकर मार देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति विनोद चौहान ,सास मुन्नी देवी , देवर मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं जफर पवनेश
पवनेश

Facebook



