वृन्दावन में परिक्रमा करते लापता हुई युवती, पड़ोसी पर आरोप

वृन्दावन में परिक्रमा करते लापता हुई युवती, पड़ोसी पर आरोप

वृन्दावन में परिक्रमा करते लापता हुई युवती, पड़ोसी पर आरोप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 8, 2021 6:11 am IST

मथुरा, आठ जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सुरीर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से वृन्दावन की परिक्रमा करने आई एक युवती को कथित तौर पर कुछ लोगों ने अगवा कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती के पिता के अनुसार मामला सोमवार का है , युवती अपनी मां के साथ वृन्दावन की परिक्रमा लगाने आई थी और जब परिक्रमा समाप्त होने वाली थी तभी उनके गांव का एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ आया और युवती को जबरदस्ती कार में बैठाकर ले गया।

उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने मंगलवार की शाम को पुलिस में शिकायत की थी और पुलिस तभी से युवती को ढूंढने का प्रयास कर रही है। युवती के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार युवक और युवती पहले से एक-दूसरे को भली प्रकार से जानते हैं और युवक उनके पड़ोस में ही रहकर धर्म प्रचार करता रहा है। सिंह ने कहा कि परिवार का कहना है कि वह उनकी बेटी पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था।

 ⁠

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में