सुल्तानपुर में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का काम जल्द शुरू होगा

सुल्तानपुर में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का काम जल्द शुरू होगा

सुल्तानपुर में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने का काम जल्द शुरू होगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: May 10, 2021 8:30 am IST

सुल्तानपुर (उप्र), 10 मई (भाषा) सुल्तानपुर के जिला अस्पताल में जल्द ही यूपीडा के सहयोग से डीआरडीओ की ट्राइडेंट कंपनी द्वारा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जायेगा।

जिले की सांसद मेनका गांधी के प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को कोयंबटूर से ऑक्सीजन संयंत्र सुल्तानपुर के लिए भेज दिया गया है। यह दो दिन में यहां पहुंच जायेगा जिससे सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

यह ऑक्सीजन संयंत्र एक मिनट में 960 लीटर ऑक्सीजन उपलब्ध करायेगा। एनएचएआई की जीआर. इंफ्रा कंपनी ने जिला अस्पताल में ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए स्थान चिह्नित कर लिया है और इसके लिए बुनियादी काम शुरू कर दिया है।

 ⁠

भाषा सं. जफर

मनीषा मानसी

मानसी


लेखक के बारे में