शूटिंग के दौरान योगेश अग्रवाल घायल, रायपुर लाया जा रहा

शूटिंग के दौरान योगेश अग्रवाल घायल, रायपुर लाया जा रहा

शूटिंग के दौरान योगेश अग्रवाल घायल, रायपुर लाया जा रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: June 5, 2018 2:12 pm IST

धमतरी/रायपुर। कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भाई और छालीवुड अभिनेता योगेश अग्रवाल मंगलवार को एक फिल्म शूटिंग की शूटिंग के दौरान बाल-बाल बच गए। उन्हें घायल अवस्था में रायपुर लाया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि फिल्म की यूनिट एक सीन फिल्माने के लिए धमतरी के रुद्री डैम पहुंची थी। सीन के मुताबिक योगेश अग्रवाल के हाथ पीछे बंधे हुए थे और गले में केबल डली हुई थी। इसी दौरान अचानक केबल टूट गया और योगेश गिर गए। उन्हें चोटें आई हैं।

 ⁠

योगेश को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर लाया जा रहा है।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में