शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
फतेहपुर (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में शुक्रवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
गाजीपुर थाने के कार्यवाहक प्रभारी आर.बी. सिंह ने बताया, ‘प्रथमदृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होता है।’
उन्होंने बताया, ‘बृहस्पतिवार की शाम डड़ीवा गांव के रहने वाले युवक विक्रम सिंह (28) के खिलाफ 22 साल की युवती ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने और अंतिम बार पांच दिसंबर को दुष्कर्म किये जाने की शिकायत दर्ज करवाई है।’’
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।’
सिंह ने बताया, ‘पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।’
भाषा सं आनन्द रंजन
रंजन

Facebook



