सांड़ के हमले में युवक की मौत

सांड़ के हमले में युवक की मौत

  •  
  • Publish Date - December 6, 2020 / 07:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

कौशांबी (उप्र), छह दिसंबर (भाषा) कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में सांड़ के हमले में रविवार सुबह एक युवक की मौत हो गई । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के हिसामपुर दुबरा गांव निवासी जगजीत (35) सुबह करीब नौ बजे इलाज कराने जिला अस्पताल जा रहा था तभी गांव के बाहर सड़क पर घूम रहे एक सांड़ ने साइकिल सवार जगजीत पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस आने में देरी होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार पांडे ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाषा सं आनन्द नेत्रपाल शोभना

शोभना