Bajaj Housing Finance Share: मार्केट में आज लगेगी सबसे बड़ी बोली? बजाज हाउसिंग फाइनेंस में 16.66 करोड़ शेयरों की भारी बिक्री से मचेगी खलबली!
बजाज ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के लिए आज का ट्रेडिंग सेशन खास रहेगा। 2 दिसंबर को इसके शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील होने की संभावना है, जिसके चलते स्टॉक में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
(Bajaj Housing Finance Share/ Image Credit: X)
- बजाज फाइनेंस आज 2% हिस्सेदारी बेचने के लिए 16.66 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील करेगा।
- प्रमोटर की वर्तमान हिस्सेदारी 88.7%, MPS नियमों को पूरा करने के लिए बिक्री जरूरी।
- SEBI के मुताबिक लिस्टेड कंपनी में 25% पब्लिक होल्डिंग अनिवार्य।
Bajaj Housing Finance Share: बजाज ग्रुप की एनबीएफसी कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर आज 2 दिसंबर को बाजार में खास ध्यान आकर्षित करेंगे। कंपनी ने पहले ही संकेत दिया था कि इसके प्रमोटर बजाज फाइनेंस लिमिटेड बड़ी ब्लॉक डील के जरिए अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा बेच सकते हैं।
प्रमोटर बेचेंगे 2% हिस्सेदारी
1 दिसंबर को कंपनी ने बताया कि बजाज फाइनेंस अपनी हिस्सेदारी में से 2% तक शेयर बेचने की योजना पर काम कर रहा है। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार, यह बिक्री एक या अधिक हिस्सों में की जा सकती है, जिसमें अधिकतम 16.66 करोड़ शेयर शामिल होंगे। वर्तमान में प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी कंपनी की कुल पेड-अप कैपिटल का 88.7% है। इससे हिस्सेदारी घटाकर कंपनी सेबी की मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग (MPS) शर्तों को पूरा करना चाहती है।
SEBI के नियमों के मुताबिक क्या जरूरी है?
सेबी के नियमानुसार हर लिस्टेड कंपनी के लिए कम से कम 25% पब्लिक शेयरहोल्डिंग जरूरी है। नई लिस्टेड कंपनियों को यह लक्ष्य 3 साल के भीतर हासिल करना होता है। जिन कंपनियों का मार्केट कैप 50,000 करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये के बीच है, उन्हें 5 साल की छूट मिलती है। वहीं, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनियों को 10 साल का समय दिया जाता है। बजाज फाइनेंस के पास मौजूद कुल शेयरों में से अधिकतम 2% बेचने का प्रस्ताव इन्हीं नियमों को पूरा करने के लिए रखा गया है।

ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस और वैल्यूएशन
ब्लॉक डील के लिए बजाज फाइनेंस ने अपने शेयर का फ्लोर प्राइस 95 रुपये प्रति शेयर तय किया है, जो पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस से 9.6% कम है। डील की कुल अनुमानित वैल्यू लगभग 1,580 करोड़ रुपये होगी। शेयरों पर 60 दिन का लॉक-इन पीरियड लागू रहेगा। इस पूरी लेन-देन के लिए IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड को एकमात्र मर्चेंट बैंकर नियुक्त किया गया है।
स्टॉक की हालत खराब, लिस्टिंग से अब तक भारी गिरावट
सितंबर 2024 में मार्केट में कदम रखने के बाद से बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर लगातार दबाव में हैं। लिस्टिंग के बाद से शेयर 36% तक टूट चुका है। पिछले 12 महीनों में इसमें 23% से ज्यादा गिरावट आई है। बीते एक हफ्ते में 1% और पूरे महीने में 5% की गिरावट देखने को मिली है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- CBSE Board Exam 2026: अब प्रैक्टिकल परीक्षा में कोई ढिलाई नहीं! 10वीं-12वीं के लिए नई गाइडलाइंस जारी, स्कूलों को सख्ती से करना होगा पालन
- Central Bank Of India Recruitment 2025: स्नातक पास युवाओं को बिना परीक्षा के सेंट्रल बैंक में मिलेगी नौकरी, सैलरी इतनी कि खुशी छिप न पाए!
- Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में छुपा है पैसा बढ़ाने का सुपरफॉर्मूला! 44,995 रुपये का तक रिटर्न सिर्फ इतनी राशि में!

Facebook



