Anil Ambani’s company is Debt Free: अनिल अंबानी की कंपनी ने कर्ज से पाई मुक्ति, अब मुनाफे में झंडे गाड़ रही है

Anil Ambani's company is Debt Free: अनिल अंबानी की कंपनी ने कर्ज से पाई मुक्ति, अब मुनाफे में झंडे गाड़ रही है

Anil Ambani’s company is Debt Free: अनिल अंबानी की कंपनी ने कर्ज से पाई मुक्ति, अब मुनाफे में झंडे गाड़ रही है

(Anil Ambani's company is Debt Free, Image Credit: Anil Ambani insta)

Modified Date: May 26, 2025 / 03:23 pm IST
Published Date: May 26, 2025 3:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कर्जमुक्त कंपनी: FY25 में 3,300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाकर स्टैंडअलोन आधार पर पूरी तरह कर्ज मुक्त हुई।
  • Q4 प्रॉफिट: मार्च तिमाही में 4,387 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा।
  • शेयर में उछाल: 5 साल में 1600%+ रिटर्न, एक साल में 71% की तेजी।

Anil Ambani’s company is Debt Free: अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्तीय मोर्चे पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने 2025 में कुल 3,300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाकर खुद को स्टैंडअलोन आधार पर ‘कर्ज-मुक्त’ घोषित कर दिया है। यानी अब कंपनी पर बैंकों या वित्तीय संस्थानों का कोई बकाया नहीं रह गया है। यह जानकारी कंपनी ने हाल ही में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है।

चौथी तिमाही में तगड़ा मुनाफा

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने मार्च 2025 की तिमाही में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4,387 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट कमाया है। यही नहीं, कंपनी का एडजस्टेड EBITDA भी 681% की बढ़त के साथ 8,876 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

नेट प्रॉफिट में नुकसान

अगर पूरे फाइनेंशियल ईयर 2025 की बात करें तो, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर का नेट प्रॉफिट 4,938 करोड़ रुपये रहा है। यदि तुलना करें तो पिछले वर्ष यानी FY24 में कंपनी को 1,609 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। इस बार कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर दोगुना से भी ज्यादा बढ़कर 12,288 करोड़ रुपये हो गया, जबकि ऑपरेटिंग इनकम 7% बढ़कर 23,592 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

 ⁠

नेटवर्थ में भी उछाल

31 मार्च 2025 को कंपनी की कंसॉलिडेटेड नेटवर्थ 14,287 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तारीख को 8,428 करोड़ रुपये थी। यानी नेटवर्थ में सालभर में लगभग 70% की वृद्धि देखने को मिली।

शेयरों में ऐतिहासिक रैली

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त तेजी दिखाई है। पिछले 5 सालों में 1600% से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई। वहीं पिछले 3 सालों में 190% की वृद्धि आई है और बीते 1 साल में 71% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी का शेयर 29 मई 2020 को महज 16.70 रुपये पर था, जो अब 26 मई 2025 को बढ़कर 295.35 रुपये पर पहुंच चुका है। इस दौरान इसका 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर 351.00 रुपये और न्यूनतम स्तर 144.45 रुपये रहा है।

अनिल अंबानी की कंपनी वापसी की राह पर

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने कर्जमुक्त होने, मुनाफे में बंपर छलांग लगाने और शेयर बाजार में रफ्तार पकड़ने के साथ यह साबित कर दिया है कि कंपनी अब पूरी तरह रफ्तार पकड़ चुकी है। निवेशकों की नजरें अब इसकी अगली चाल पर टिकी होंगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।