BEL Share News: 3 बार बोनस देने के बाद 1083% उछला शेयर, अब 871 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, क्या बनेगा नया मल्टीबैगर?

नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) को 871 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी अब तक शेयरधारकों को 3 बार बोनस शेयर दे चुकी है। पिछले पांच वर्षों में इसके शेयरों में 1083% की जोरदार बढ़त दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला है।

BEL Share News: 3 बार बोनस देने के बाद 1083% उछला शेयर, अब 871 करोड़ का मिला नया ऑर्डर, क्या बनेगा नया मल्टीबैगर?

(BEL Share News, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: November 16, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: November 16, 2025 3:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नया ऑर्डर: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 871 करोड़ रुपये का डिफेंस ऑर्डर मिला।
  • बोनस शेयर: कंपनी ने तीन बार शेयरधारकों को बोनस दिया।
  • शेयर रैली: पिछले पांच साल में शेयर 1083% तक उछले।

BEL Share News: नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। कंपनी को 10 नवंबर 2025 के पिछले खुलासे के बाद से 871 करोड़ रुपये के ताजा ऑर्डर प्राप्त हुए हैं। ये प्रोजेक्ट मुख्य रूप से फायर कंट्रोल सिस्टम, थर्मल इमेजर, ग्राउंड सपोर्ट इक्विपमेंट, और इनके अपग्रेड, स्पेयर पार्ट्स तथा सर्विसेज से जुड़े हैं। नए ऑर्डर से कंपनी के डिफेंस सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन का संकेत मिलता है और भविष्य की ग्रोथ संभावनाओं को भी बल मिलता है। BEL लंबे समय से रक्षा उपकरण निर्माण में अपनी विश्वसनीयता और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है और ये ऑर्डर उसी भरोसे का परिणाम हैं।

3 बार दिया बोनस शेयर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अपने शेयरधारकों को लगातार लाभ देने के लिए जाना जाता है। कंपनी अब तक तीन बार बोनस शेयर वितरित कर चुकी है। सितंबर 2015 में कंपनी ने 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए थे, यानी हर 1 शेयर पर 2 अतिरिक्त शेयर बांटे गए। इसके बाद सितंबर 2017 में BEL ने 1:10 अनुपात में बोनस शेयर जारी किए, जिसमें हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर मिला। सबसे ताजा बोनस सितंबर 2022 में जारी हुआ, जिसमें कंपनी ने फिर से 2:1 रेशियो में बोनस शेयर दिए। इन बोनस इश्यू ने निवेशकों की होल्डिंग वैल्यू को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।

 ⁠

पांच साल में 1083% उछले शेयर

शेयर मार्केट में BEL का प्रदर्शन पिछले कई वर्षों में अत्यंत प्रभावशाली रहा है। कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में 1083% तक छलांग लगा चुके हैं। 20 नवंबर 2020 को BEL का शेयर मूल्य 36.07 रुपये था, जबकि 14 नवंबर 2025 को यह कीमत बढ़कर 426.50 रुपये प्रति शेयर हो गई। पिछले चार वर्षों में शेयर में 513%, तीन सालों में 299% और पिछले एक वर्ष में भी 54% की मजबूती देखने को मिली है। शेयर का 52-वीक हाई 435.95 रुपये और लो स्तर 240.15 रुपये दर्ज किया गया है। यह रैली कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति और विश्वसनीय बिजनेस मॉडल को दर्शाती है।

तिमाही नतीजों में भी मजबूती

BEL की वित्तीय स्थिति भी उतनी ही मजबूत दिख रही है जितनी कि उसके शेयरों की रफ्तार। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 1286.13 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन प्रॉफिट हुआ है, जो सालाना आधार पर 18% की वृद्धि दर्शाता है। पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1091.27 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। वहीं, इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25.75% बढ़कर 5763.65 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 4583.41 करोड़ रुपये था। बढ़ता मुनाफा और मजबूत ऑर्डर बुक कंपनी के उज्ज्वल भविष्य का संकेत देते हैं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।