सैमसंग की बड़ी चाल! iPhone 17 को टक्कर देने के लिए Galaxy S26 में होंगे तगड़े बदलाव, कीमत सुनकर यूजर्स हैरान रह जाएंगे
सैमसंग अगले साल की शुरुआत में Galaxy S26 लॉन्च करेगी, लेकिन कंपनी इस मॉडल में बड़ा अपग्रेड देने की योजना को रोक रही है। अपग्रेड से कीमत बढ़ जाती, जबकि iPhone 17 कम कीमत में आने वाला है। मुकाबले में बने रहने के लिए सैमसंग ने अपग्रेड कैंसिल कर दिया है।
(iPhone 17 को टक्कर देने Galaxy S26 में होंगे बदलाव, Image Source: Apple)
- iPhone 17 के 799 डॉलर के प्राइस टैग ने सैमसंग की रणनीति बदल दी।
- Galaxy S26 के कई बड़े अपग्रेड रद्द कर दिए गए हैं।
- 4,900mAh की जगह अब 4,300mAh बैटरी मिलने की उम्मीद।
Samsung Galaxy S26: ऐप्पल ने इस साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज पेश की थी। महंगाई और बढ़ती उत्पादन लागत के बावजूद कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बढ़ाई और शानदार फीचर्स के साथ इसे अमेरिका में केवल 799 डॉलर में उपलब्ध कराया। इतने दमदार अपग्रेड और बढ़ी बेस स्टोरेज के बावजूद मूल्य स्थिर रहने से सैमसंग को अपनी रणनीति पर दोबारा सोचने को मजबूर होना पड़ा।
अपग्रेड्स से गैलेक्सी S26 हो रहा था महंगा
सैमसंग अपनी नई Galaxy S26 सीरीज को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च करेगी। शुरुआत में कंपनी स्टैंडर्ड गैलेक्सी S26 को कई बड़े अपग्रेड देना चाहती थी। जिसमें S25 की तुलना में 0.3mm पतला डिजाइन और 4,000mAh की बजाय 4,900mAh बैटरी इन सुधारों के कारण फोन की लागत काफी बढ़ रही थी, जिससे इसकी कीमत iPhone 17 से ज्यादा हो सकती थी। सैमसंग को डर था कि महंगे प्राइस टैग के कारण इसका फोन मार्केट में पिछड़ सकता है।
सैमसंग ने बदला प्लान
iPhone 17 की कीमत से मुकाबला करने के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी S26 के कुछ बड़े अपग्रेड कम कर दिए। नए फैसले के अनुसार फोन को अब पहले जैसा पतला नहीं बनाया जाएगा, 4,900mAh की जगह अब 4,300mAh बैटरी दी जाएगी, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा लेंस देने की योजना भी रद्द कर दी गई। इन बदलावों का उद्देश्य सिर्फ फोन की कीमत को iPhone 17 के करीब रखना है।
कीमत कम रखना अभी भी बड़ी चुनौती
हालांकि फीचर कटौती के बावजूद सैमसंग के लिए S26 की कीमत कम बनाए रखना आसान नहीं होगा। कंपोनेंट्स की बढ़ती लागत, महंगी स्टोरेज और Qualcomm की प्रीमियम चिप की ऊंची कीमत इन सभी कारणों से फोन की कुल लागत बढ़ जाती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सैमसंग किस तरह इस चुनौती का समाधान निकालकर S26 को आकर्षक कीमत पर प्रस्तुत करती है।
इन्हें भी पढ़ें:
- अब आपका नंबर भी होगा खास! घर बैठे मिनटों में मनपसंद VIP मोबाइल नंबर ऐसे करें रजिस्टर, जानिए पूरा प्रोसेस…
- BSNL के सुपर प्लान से उड़ी Jio-Airtel की नींद, सिर्फ 225 रुपये के रिचार्ज से पूरे माह हो जाएंगे फ्री, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा भरपूर डाटा
- SAIL ने 124 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ट्रेनिंग में 50 हजार और सालभर बाद 1.5 लाख से ऊपर सैलरी पाने का शानदार मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

Facebook



