BEML Share Price: BEML के शेयरों ने रच दिया इतिहास, निवेशकों को बना दिया लखपति से करोड़पति!
BEML Share Price: BEML के शेयरों ने रच दिया इतिहास, निवेशकों को बना दिया लखपति से करोड़पति!
(BEML Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
- BEML के शेयर में शुक्रवार को 9% से ज्यादा की छलांग।
- तीन महीने में 72% से ज्यादा की तेजी दिखाई।
- 5 साल में शेयर बना मल्टीबैगर - 760% तक रिटर्न।
BEML Share Price: शुक्रवार, 20 जून 2025 को मिनीरत्न कंपनी BEML लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कंपनी के स्टॉक्स BSE पर 9% से ज्यादा की छलांग लगाते हुए 4,728.40 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। सिर्फ एक महीने में इस सरकारी कंपनी के शेयरों में 32% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है। तीन महीने पहले यानी 20 मार्च 2025 तक जिस शेयर की कीमत 2,744.85 रुपये थी, वह अब इंट्रा-डे हाई 4,728.40 रुपये को छू चुका है। यानी इस अवधि में BEML ने 72% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
शेयरों में उछाल की वजह
एक रिपोर्ट के मुताबिक, BEML लिमिटेड मुंबई सबअर्बन रेल नेटवर्क अपग्रेड प्रोजेक्ट की दौड़ में शामिल है। इस प्रोजेक्ट में ऑटोमैटिक डोर और आधुनिक सुविधाओं वाले वंदे मेट्रो कोच शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो मुंबई रेलवे विकास निगम (MRVC) इस योजना के लिए जल्द ही नए टेंडर जारी करने जा रहा है। यह टेंडर 2,856 AC कोचों के लिए हो सकता है, जिसकी अनुमानित लागत 30,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक, FY26 के अंत तक BEML की ऑर्डर बुक दोगुनी हो सकती है, जिससे भविष्य में और मजबूती की उम्मीद है।

5 सालों में 760% रिटर्न, BEML बना मल्टीबैगर स्टॉक
अगर बीईएमएल के दीर्घकालिक प्रदर्शन की बात करें, तो कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 वर्षों में 760% से ज्यादा का बेमिसाल रिटर्न दिया है। 19 जून 2020 को यह स्टॉक 540.59 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, जो अब बढ़कर 20 जून 2025 को 4,665 रुपये हो चुका है। सिर्फ 4 सालों में स्टॉक ने 305% से ज्यादा और 2 सालों में 200% से अधिक का रिटर्न दिया है।
BEML स्टॉक का 52 हफ्तों का प्रदर्शन
BEML लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 5488 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 2350 रुपये है। आज शुक्रवार को BEML के शेयर 8.80% चढ़कर 4,665 रुपये पर बाजार बंद हुआ।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



