(Bonus Share, Image Credit: Meta AI)
Bonus Share: सरकारी उपक्रम कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Container Corporation of India) ने निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने एक बार फिर बोनस शेयर जारी करने का फैसला लिया है। यह पांचवीं बार होगा जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस का लाभ देगी। साथ ही, कंपनी ने डिविडेंड देने की भी ऐलान किया है।
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने एक्सचेंज को दी जानकारी कि 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। यानी निवेशकों को 40 प्रतिशत लाभ मिलेगा। इस लाभ के लिए कंपनी ने 6 जून 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है।
22 मई को एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि हर 4 मौजूदा शेयरों पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। हालांकि, बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी बाकी है। पिछली बार कंपनी ने 2019 में इसी अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने इससे पहले 2008 में एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया था। वहीं 2013 में 2 शेयर पर एक बोनस शेयर दिया था। 2017 और 2019 में निवेशकों को 4 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिए थे।
हाल के दिनों में कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में हलचल देखी गई है। बीते एक सप्ताह में 10% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, हालांकि सालभर की अवधि के दौरान यह शेयर करीब 35% तक टूट चुका है। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर का 52 सप्ताह का हाई 1,180 रुपये तथा 52 सप्ताह का लो लेवल 601.25 रुपये है। शुक्रवार 23 मई 2025 को कंपनी के शेयर बीएसई पर 12:00 बजे 2.64 फीसदी की गिरावट के साथ 718.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज शुरुआती ट्रेडिंग में शेयर 4% से ज्यादा की गिर गया था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।