BSE Share Price: SEBI की ग्रीन सिग्नल के बाद BSE का शेयर बना बुलेट ट्रेन, निवेशकों की हुई चांदी

BSE Share Price: SEBI की ग्रीन सिग्नल के बाद BSE का शेयर बना बुलेट ट्रेन, निवेशकों की हुई चांदी

BSE Share Price: SEBI की ग्रीन सिग्नल के बाद BSE का शेयर बना बुलेट ट्रेन, निवेशकों की हुई चांदी

(BSE Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 30, 2025 / 05:08 pm IST
Published Date: May 30, 2025 5:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दो दिनों में शेयर में 11% की बढ़त।
  • शेयर ने छुआ 2,690 रुपये का ऑल टाइम हाई।
  • सेबी के नए नियम से डेरिवेटिव्स में स्थिरता आएगी।
  • BSE के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार बोनस इश्यू।

BSE Share Price: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Ltd) के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर 9% उछलकर 2,690 रुपये तक पहुंच गया। यह अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल है। दिन के अंत में शेयर 8.30% की मजबूती के साथ 2,669 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, इस शेयर में केवल दो दिन में ही करीब 11% की उछाल आ चुकी है।

तेजी की मुख्य वजह, सेबी का बड़ा फैसला

BSE के शेयरों में आई यह तेजी सीधे तौर पर सेबी (SEBI) के एक नए सर्कुलर से जुड़ी हुई है। सेबी ने ऐलान किया है कि अब सभी इक्विटी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी केवल मंगलवार या गुरुवार को ही होगी। इस बदलाव से वीकली एक्सपायरी के बेतरतीब फैले दिनों पर नियंत्रण होगा, जिससे बाजार में अनावश्यक उतार-चढ़ाव पर नियंत्रण पाया जा सकेगा। सेबी की सेकेंडरी मार्केट एडवाइजरी कमेटी (SMAC) ने मार्च 2025 में एक चर्चा पत्र के आधार पर यह सिफारिश की थी। इससे ट्रेडिंग का माहौल और ज्यादा पारदर्शी और स्थिर बन सकेगा।

 ⁠

बोनस शेयर की घोषणा

BSE ने हाल ही में 2:1 बोनस शेयर इश्यू की घोषणा की थी, जिसकी एक्स-डेट 23 मई रही। इसका मतलब यह है कि एक मौजूदा शेयरधारक को हर एक शेयर के बदले दो बोनस शेयर मिलेंगे। इस कॉर्पोरेट ऐक्शन के चलते शेयर की कीमत को समायोजित कर 6,996 रुपये से घटाकर 2,332 रुपये कर दिया गया। बता दें कि यह कंपनी के लिस्टिंग के बाद दूसरा मौका है जब बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है, पहली बार 2017 में हुआ था। इससे बाजार में शेयरों की उपलब्धता तीन गुना हो जाएगी।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।