CDSL Share Price: शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई! ये शेयर दिलाएगा करोड़पति जैसा रिटर्न – NSE:CDSL, BSE:538434

CDSL Share Price: शॉर्ट टर्म में बंपर कमाई! ये शेयर दिलाएगा करोड़पति जैसा रिटर्न

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 04:55 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 04:55 PM IST

(CDSL Share Price, Image Credit: ANI News)

HIGHLIGHTS
  • CDSL का शेयर आज 1.97% की तेजी के साथ ₹1732 पर बंद हुआ।
  • पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 972.11% का जबरदस्त रिटर्न दिया।
  • मोतीलाल ओसवाल ने दिया ₹1800 का टारगेट, 4% अपसाइड की उम्मीद।

CDSL Share Price: सोमवार, 21 जुलाई 2025 के दिन सेंसेक्स-निफ्टी में उतार-चढ़ाव के बीच सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड कंपनी का शेयर 1732 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ। पिछले बंद प्राइस 1698.50 रुपये के स्तर से शेयर 1.97 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा हैं। आज सुबह स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू होते ही सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) शेयर 1695 रुपये पर खुला था। आज दोपहर तक सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) कंपनी के शेयर ने दिन के 1736 रुपये के हाई लेवल को छुआ। वहीं, शेयर का लो-लेवल 1690.03 रुपये रहा।

52 सप्ताह का प्रदर्शन और मार्केट कैप

इस दौरान सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड कंपनी शेयर का 52-सप्ताह का हाई 1989.80 रुपये है। जबकि, इस शेयर का 52 हफ्ते लो 1047.45 रुपये है। सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) स्टॉक अपने 52-सप्ताह के हाई से -14.89 प्रतिशत फिसल गया है। वहीं, स्टॉक में 52-सप्ताह के निचले स्तर से 65.61 प्रतिशत उछल गया है। आज सोमवार तक सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) कंपनी का कुल मार्केट कैप 36,200 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड कंपनी का वर्तमान P/E रेशियो 68.73 है। आज सोमवार तक सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) कंपनी पर 2.97 करोड़ रुपये का कर्ज है।

टेक्निकल एनॉलिस्ट ने क्या कहा?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की टेक्निकल एनालिस्ट ने कहा, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड कंपनी के शेयर बीते चार महीनों से लगातार हायर-लो बना हुआ है और अब जुलाई के पहले सप्ताह में कुछ सुधार के बाद फिर से तेजी दिखा रहे हैं। निवेशक अगले 2-3 हफ्तों में 1800 रुपये का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए इस शेयर को खरीद सकते हैं।

शेयर ने कितना रिटर्न दिया?

पिछले 1 साल के दौरान सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) शेयर में 51.19 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जबकि 3 साल में 215.46% की तेजी देखी गई है. वहीं, पिछले 5 साल के दौरान सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) के शेयर में 972.11% की शानदार तेजी दर्ज की गई है और साल-दर-साल (YTD) आधार पर सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) के स्टॉक में -4.24 प्रतिशत की गिरावट आई है।

शेयर का टारगेट प्राइस और रेटिंग

सोमवार, 21 जुलाई 2025 तक सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म ने 1800 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है। वर्तमान में सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) के शेयर 1732 रुपए के मूल्य पर कारोबार कर रहा है। इस प्रकार एक्सपर्ट ने शेयर में आने वाले दिनों में 4 प्रतिशत अपसाइड रिटर्न की उम्मीद जताई है। उन्होंने इस शेयर पर BUY की रेटिंग तय की है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

क्या CDSL शेयर शॉर्ट टर्म के लिए अच्छा है?

हाँ, एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगले 2-3 हफ्तों में इसमें ₹1800 तक जाने की संभावना है।

इस शेयर ने पिछले कुछ सालों में कितना रिटर्न दिया है?

पिछले 1 साल में 51.19%, 3 साल में 215.46%, और 5 साल में 972.11% का रिटर्न दिया है।

क्या अभी शेयर खरीदने का सही समय है?

टेक्निकल एनालिस्ट और ब्रोकिंग फर्म ‘BUY’ की सलाह दे रही हैं, टारगेट ₹1800 तय किया गया है।

कंपनी का कर्ज और P/E रेशियो क्या है?

कंपनी पर ₹2.97 करोड़ का कर्ज है और वर्तमान P/E रेशियो 68.73 है।