(Dividend Stock, Image Credit: IBC24 News Customize)
Dividend Stock: हिंदुस्तान जिंक के बोर्ड की बैठक आज होने वाली है, जिसमें वित्त वर्ष 2026 के पहले अंतरिम डिविडेंड का निर्णय लिया जाएगा। इसी कारण निवेशकों की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुई है। शेयरों में अनिश्चितता बनी हुई है और यही कारण है के भाव में हल्की तेजी आई है। बीएसई पर यह शेयर मामूली 0.037% की तेजी के साथ 534.25 रुपये पर ट्रेड करते दिखा। इंट्रा-डे में शेयर में 540.70 रुपये की ऊंचाई और 531.40 रुपये की निचली सीमा को टच किया।
वहीं, हिंदुस्तान जिंक लगातार तीसरे साल डिविडेंड देने जा रही है। इससे पहले कंपनी ने जुलाई 2023 में 7 रुपये, दिसंबर 2023 में 6 रुपये, मई 2024 में 10 रुपये और अगस्त 2024 में 19 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। अब फिर एक और अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा, जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 जून 2025 तय की गई है। कंपनी की प्रमोटर वेदांता की इसमें 63.42% हिस्सेदारी है।
हालांकि डिविडेंड की उम्मीद के बावजूद शेयरों में ज्यादा हलचल नहीं दिख रही है। बाजार में निवेशक फिलहाल इंतजार की स्थिति में हैं। वे देखना चाहते हैं कि डिविडेंड कितना घोषित किया जाएगा, जिससे आगे की स्थिति तय होंगे।
मार्च 2025 तिमाही के नतीजे बेहतर रहे। कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% बढ़कर 9,087 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 47% बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 32% बढ़कर 4,820 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 48.3% से बढ़कर 53% पहुंच गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।