Dividend Stock: 16 से 20 जून तक एक्स-डिविडेंड पर इन 24 कंपनियों से पाएं बड़ा मुनाफा!…

Dividend Stock: 16 से 20 जून तक एक्स-डिविडेंड पर इन 24 कंपनियों से पाएं बड़ा मुनाफा!...

Dividend Stock: 16 से 20 जून तक एक्स-डिविडेंड पर इन 24 कंपनियों से पाएं बड़ा मुनाफा!…

(Dividend Stock, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: June 15, 2025 / 08:44 am IST
Published Date: June 15, 2025 8:44 am IST
HIGHLIGHTS
  • बजाज ऑटो ने 20 जून को 210 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया।
  • रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा 19 जून को 3.5 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
  • 16 से 20 जून तक कुल 24 कंपनियां एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगी।

Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते ये 24 कंपनियां एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों में कुछ प्रमुख नाम जैसे रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड और टाटा कम्युनिकेशन्स लिमिटेड आदि शामिल हैं। अब विस्तार से जानते है इन कंपनियों और उनके डिविडेंड के बारे में-

16 जून 2025 को इन कंपनियों का एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड

इस दिन, टाटा टेक्नोलॉजीज द्वारा एक शेयर पर 8.35 रुपये का डिविडेंड, एलकेपी सिक्योरिटीज लिमिटेड द्वारा 30 पैसे और हनीवेन ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा 105 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड द्वारा प्रति शेयर पर 3.35 रुपये का डिविडेंड का ऐलान किया गया है।

17 जून 2025 को इन कंपनियों का एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड

हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा प्रति शेयर पर 10 रुपये और शंकर बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा एक शेयर पर 3 रुपये का डिविडेंड देने का निर्णय लिया गया है।

 ⁠

18 जून 2025 को इन कपनियों का एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड

eMudhra Ltd ने 6 मई को अपने शेयरधारकों को 1.25 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की थी और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जून तय की गई है।

19 जून 2025 को इन कंपनियों का एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड

इस दिन पैनासॉनिक कॉर्बन इंडिया लिमिटेड द्वारा 12 रुपये का डिविडेंड और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा प्रति शेयर पर 3.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।

20 जून 2025 को इन कंपनियों का एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड

एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 2.1 रुपये, टाटा पावर द्वारा 2.25 रुपये, बजाज ऑटो लिमिटेड द्वारा एक शेयर पर 210 रुपये, टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स द्वारा 6 रुपये, सुप्रीम इंडस्ट्रीज द्वारा 24 रुपये, रॉजरी बॉयोटेक द्वारा 50 पैसे और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल द्वारा 0.30 रुपये का डिविडेंड जारी किया जाएगा। इसके अलावा, Swastika Investmart Ltd एक शेयर पर 60 पैसे, Solitaire Machine Tools Ltd हर शेयर पर 2 रुपये, Punjab National Bank 2.9 रुपये, Mawana Sugars Ltd एक रुपये, Bank of India 4.05 रुपये और Greenlam Industries Ltd 40 पैसे का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है।

वहीं, इन डिविडेंड्स को देखते हुए, निवेशकों के लिए यह सप्ताह एक महत्वपूर्ण मौका साबित हो सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।