Dividend Stock: इस कंपनी का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड चौंकाएगा! 22वीं बार बांटेगी मुनाफा, रिकॉर्ड डेट भी घोषित

Dividend Stock: इस कंपनी का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड चौंकाएगा! 22वीं बार बांटेगी मुनाफा, रिकॉर्ड डेट भी घोषित

Dividend Stock: इस कंपनी का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड चौंकाएगा! 22वीं बार बांटेगी मुनाफा, रिकॉर्ड डेट भी घोषित

(Dividend Stock, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 13, 2025 / 05:09 pm IST
Published Date: July 13, 2025 5:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डीएलएफ का 22वीं बार डिविडेंड का ऐलान - 6 रुपये प्रति शेयर
  • रिकॉर्ड डेट तय - 28 जुलाई 2025 को मिलेगा डिविडेंड का हक
  • 300% का डिविडेंड रिटर्न, फेस वैल्यू सिर्फ 2 रुपये

Dividend Stock: रियल एस्टेट कंपनी DLF Limited एक बार फिर अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा देने वाली है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 22वीं बार डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है। यह फैसला डीएलएफ की 19 मई को हुई बोर्ड मीटिंग के बाद लिया गया था। बता दें कि इस बार भी कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है, जो कि 28 जुलाई 2025 है। यानी अगर आप इस तारीख तक डीएलएफ के शेयर रखते हैं तो डिविडेंड पाने के हकदार हो जाएंगे।

हर शेयर पर 6 रुपये का फायदा

एक्सचेंज को दी जानकारी में डीएलएफ ने बताया है कि वह 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड देगी। यानी निवेशकों को मिलने वाला मुनाफा 300% का होगा। कंपनी लगातार 2007 से डिविडेंड देती आ रही है। उस समय हर शेयर पर 2 रुपये का भुगतान किया गया था। पिछली बार 31 जुलाई 2024 को कंपनी ने हर शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड दिया था।

 ⁠

शेयर का प्रदर्शन

बीते शुक्रवार को डीएलएफ के शेयर में 2.10% की गिरावट दर्ज की गई और यह 814.10 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीते तीन महीनों में इस शेयर ने करीब 30% का रिटर्न दिया है। लेकिन साल-दर-साल आधार पर देखें तो निवेशकों को अब भी लगभग 2% का नुकसान हुआ है। इस दौरान सेंसेक्स ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

52 सप्ताह के हाई के पास कारोबार

डीएलएफ का 52 हफ्तों का हाई लेवल 929 रुपये और न्यूनतम स्तर 601.20 रुपये है। कंपनी का कुल मार्केट कैप अब 2.02 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। मजबूत डिविडेंड इतिहास और हालिया तेजी को देखते हुए यह स्टॉक एक बार फिर निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।