Dividend Stocks: आज एक्स-डिविडेंड मोड में ये 6 बड़ी कंपनियां, लिस्ट में शामिल हैं जाने-पहचाने नाम

Dividend Stocks: आज एक्स-डिविडेंड मोड में ये 6 बड़ी कंपनियां, लिस्ट में शामिल हैं जाने-पहचाने नाम

  •  
  • Publish Date - July 14, 2025 / 10:07 AM IST,
    Updated On - July 14, 2025 / 10:07 AM IST

(Dividend Stocks, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • आज 6 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं।
  • Wendt India ने 20 रुपये डिविडेंड घोषित किया।
  • R R Kabel दे रही है 3.50 रुपये प्रति शेयर।

Dividend Stocks: इस सप्ताह शेयर बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है, क्योंकि 70 से ज्यादा कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली है। इनमें से 6 कंपनियां आज सोमवार को एक्स-डिविडेंड हो रही हैं। तो आइए जानते हैं कि आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली इन कंपनियों के नाम और कितना डिविडेंड देने वाली हैं।

1. आर आर केबल लिमिटेड

इस इलेक्ट्रिकल केबल निर्माता कंपनी ने हर शेयर 3.50 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसका रिकॉर्ड डेट 14 जुलाई तय किया है, जो कि आज है। यह कंपनी अपने शेयरधारकों को नियमित रूप से डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है। कंपनी ने इससे पहले अक्टूबर 2024 में भी 2.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

2. बायमेटल बेयरिंग्स लिमिटेड

यह ऑटो कंपोनेंट्स क्षेत्र की कंपनी अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 13 रुपये का डिविडेंड ऑफर कर रही है। यह राशि पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा है। कंपनी ने पिछली बार जुलाई 2023 में 12.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

3. क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड

क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन लिमिटेड कंपनी इस बार अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 5 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है। हालांकि यह डिविडेंड बीते दो वर्षों की तुलना में काफी कम है। कंपनी ने वर्ष 2023 और 2024 में 11.25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया था।

4. जीएचसीएल टेक्सटाइल्स लिमिटेड

शुक्रवार को इस सस्ते शेयर की कीमत 90.50 रुपये थी और यह निवेशकों को 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने जा रही है। छोटे निवेशकों के लिए यह कंपनी एक सस्ता लेकिन अच्छा रिटर्न देने वाला साबित हो सकता है।

5. सुपर सेल्स इंडिया लिमिटेड

सुपर सेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी ने अपने निवेशकों को 2.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है। उन्होंने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में यह स्पष्ट किया गया कि यह राशि सभी योग्य निवेशकों को दी जाएगी।

6. वेंड्ट इंडिया लिमिटेड

शुक्रवार को यह हाई वैल्यू स्टॉक 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 11,267.35 रुपये पर बंद हुआ। इस अवसर पर कंपनी ने प्रति शेयर 20 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

एक्स-डिविडेंड डेट का मतलब क्या होता है?

एक्स-डिविडेंड डेट वह तारीख होती है जिसके बाद खरीदे गए शेयर पर निवेशक डिविडेंड का हकदार नहीं होता।

सोमवार को कौन-कौन सी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं?

आज R R Kabel, Bimetal Bearings, Craftsman Automation, GHCL Textiles, Super Sales India और Wendt India एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं।

इन कंपनियों में सबसे ज्यादा डिविडेंड किसने घोषित किया है?

Wendt India Ltd ने प्रति शेयर 20 रुपये का सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है।

R R Kabel Ltd का पिछला डिविडेंड कितना था?

अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 2.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।