(IDFC First Bank Share, Image Credit: Meta AI)
IDFC First Bank Share: यदि आप IDFC फर्स्ट बैंक में निवेश किए हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को बैंक ने बताया कि वह 2.50% डिविडेंड देने जा रहा है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 11 जुलाई 2025 शुक्रवार को तय की गई है। यानी इस तारीख तक जिन लोगों के पास बैंक के शेयर होंगे, वे इस डिविडेंड के हकदार होंगे।
आज IDFC फर्स्ट बैंक का शेयर 77.64 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बीएसई पर यह प्रीवियस क्लोजिंग के मुकाबले 0.25% ऊपर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान इसने 77.84 रुपये का ऊपरी स्तर को छू लिया। इसके 52 हफ्तों का हाई 82.10 रुपये है, जबकि अप्रैल 2025 में यह 52.46 रुपये तक गिरा था। पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 189% तक शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 1 साल में इसमें 4.25% की नरमी भी देखने को मिली है।
IDFC बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि 26 अप्रैल 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। अब 11 जुलाई को रिकॉर्ड डेट घोषित की गई है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि किन-किन निवेशकों को डिविडेंड का फायदा मिलेगा।
रिकॉर्ड डेट वह तिथि होती है, जिससे यह तय किया जाता है कि डिविडेंड किसे मिलेगा। जो निवेशक रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर खरीदते हैं, वही डिविडेंड पाने के हकदार होते हैं।
जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 58% कम होकर 304 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 724 करोड़ रुपये था। गिरावट की वजह प्रावधानों में बढ़ोतरी को बताया जा रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।