Tata Power Share: इतिहास रचने वाली टाटा कंपनी! 400 रुपये के करीब ये शेयर, निवेशक खुशी से झूम उठे…

Tata Power Share: इतिहास रचने वाली टाटा कंपनी! 400 रुपये के करीब ये शेयर, निवेशक खुशी से झूम उठे...

Tata Power Share: इतिहास रचने वाली टाटा कंपनी! 400 रुपये के करीब ये शेयर, निवेशक खुशी से झूम उठे…

(Tata Power Share, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 3, 2025 / 06:03 pm IST
Published Date: July 3, 2025 6:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 752 मेगावाट सौर क्षमता चालू की गई FY26 की पहली तिमाही में
  • साल दर साल 112% की वृद्धि दर्ज की गई
  • टाटा पावर शेयर ₹400 के आसपास ट्रेड करता दिखा

Tata Power Share: ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में काम करने वाली टाटा पावर रिन्यूएबल्स एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान कंपनी ने कुल 752 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं चालू की हैं। इसके साथ ही टाटा पावर की कुल उत्पादन क्षमता 5.6 गीगावाट तक पहुंच गई है। वहीं, इस खबर का असर शेयर बाजार में भी देखने को मिला और कंपनी के शेयर गुरुवार को 400 रुपये के लेवल तक पहुंच गए थे।

पिछली तिमाही से डबल से ज्यादा बढ़त

टाटा पावर रिन्यूएबल्स ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की तिमाही में केवल 354 मेगावाट की क्षमता जोड़ी थी। यानी इस बार कंपनी ने 112% ज्यादा सौर ऊर्जा क्षमता जोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है। कंपनी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बाद भी यह उपलब्धि उन्नत इंजीनियरिंग, मजबूत सप्लाई चेन और भरोसेमंद साझेदारों की सहायता से मुमकिन हुई है।

 ⁠

पवन और सौर दोनों क्षेत्रों में तेजी

कंपनी के मुताबिक, अभी तक 5.6 गीगावाट कुल क्षमता में से 4.6 गीगावाट सोलर और 1 गीगावाट विंड एनर्जी शामिल है। इस तिमाही में जो प्रोजेक्ट्स पूरे किए, उन्होंने कंपनी की स्थिति को और अधिक मजबूत कर दिया है। अब टाटा पावर रिन्यूएबल्स आगामी समय में और भी बड़ी योजनाएं लेकर आगे बढ़ेगी।

7.3 गीगावाट हासिल करने का लक्ष्य

कंपनी ने ऐलान किया है कि वह वर्तमान वित्त वर्ष में 1.7 गीगावाट की नई क्षमता के अलावा 1 गीगावाट थर्ड पार्टी प्रोजेक्ट्स को भी चालू करने का प्लान बना रही है। टाटा पावर का लक्ष्य है कि FY26 के आखिरी तक कुल 7.3 गीगावाट की परिचालन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य तय किया है, जिसमें 5.6 गीगावाट सोलर और 1.7 गीगावाट विंड एनर्जी शामिल होगी।

टाटा पावर शेयर का हाल

आज, गुरुवार, 3 जुलाई 2025 को टाटा पावर कंपनी लिमिटेड कंपनी का शेयर -1.57% फिसलकर 400.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। आज सुबह शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होते ही टाटा पावर शेयर 400 रुपये पर ओपन हुआ था। जो दोपहर 3.46 PM तक 403.70 रुपये के हाई लेवल और 396.60 रुपये के लो लेवल को टच किया।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।