(IPO News, Image Credit: Meta AI)
IPO News: शेयर बाजार में इस सप्ताह निवेशकों के शानदार मौके आ रहे हैं, क्योंकि इन 8 कंपनियों के नए IPO खुल रहे हैं। इनमें से 5 मेनबोर्ड कंपनियां हैं, जबकि 3 कंपनियां SME सेममेंट से हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी कंपनियां इस हफ्ते अपना IPO लेकर आ रही हैं और इनमें निवेश के क्या ऑप्शन हैं।
सोलर एनर्जी सेक्टर की यह कंपनी अपना मेनबोर्ड IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक खुल रहा है। कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 315 रुपये से 320 रुपये तय किया है। इस मेनबोर्ड IPO का कुल आकार 2,079.37 करोड़ रुपये का है।
यह आईपीओ भी 19 अगस्त को खुलेगा और 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इसमें फ्रेश शेयर और OFS दोनों शामिल हैं। शेयर का प्राइस बैंड 309 रुपये से 325 रुपये तय किया गया है और इश्यू साइज 451.25 करोड़ रुपये है।
यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है और 14 अगस्त से 21 अगस्त तक ओपन रहेगा। इल आईपीओ का प्राइस बैंड 240 रुपये से 252 रुपये प्रति शेयर रखा गया है और इश्यू कुल साइज 410.71 करोड़ रुपये का है।
पटेल रिटेल का आईपीओ भी 19 अगस्त से 21 अगस्त तक ओपन रहेगा। इस शेयर की कीमत 237 रुपये से 255 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। इसका इश्यू का आकार 242.76 करोड़ रुपये का है।
यह मेनबोर्ड इश्यू 20 अगस्त से 22 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। इसका प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये तय किया गया है और एक लॉट में 26 शेयर होंगे।
यह SME IPO 19 अगस्त से 21 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 107 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
स्टूडियो एलएसडी का IPO 18 अगस्त को खुलेगा। इस शेयर का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये निर्धारित किया गया है और लॉट साइज 2000 शेयरों का रखा गया है।
इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है, जिसका साइज 41.51 करोड़ रुपये है। प्राइस बैंड 82 रुपये से 87 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।