(IPO News, Image Credit: Meta AI)
IPO News: Jainik Power and Cables Ltd अपना इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 10 जून 2025 को लॉन्च करने जा रही है, जो कि 12 जून 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा। इस SME IPO का कुल आकार 51.30 करोड़ रुपये का है और यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। इसके तहत कंपनी 46.63 लाख नए शेयर जारी करेगी।
इस आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपये से 110 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक लॉट में 1200 शेयर रखे हैं। यानी किसी भी निवेशक को आवेदन के लिए कम से कम 1,20,000 रुपये निवेश करने होंगे। यह इश्यू उन निवेशकों के लिए है जो SME प्लेटफॉर्म पर निवेश को लेकर गंभीर हैं।
अगर IPO से जुड़ी व्यवस्थाओं की बात करें तो Jainik Power and Cables ने Fast Track Finsec Pvt Ltd को इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर नियुक्त किया है। वहीं, शेयर अलॉटमेंट और अन्य तकनीकी प्रक्रियाओं के लिए Skyline Financial Services Pvt Ltd को रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस IPO की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी, जो खासतौर पर छोटे और मझोले आकार की कंपनियों के लिए बनाया गया है।
निवेश श्रेणियों के हिसाब से आरक्षण की बात करें तो, कंपनी ने क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए अधिकतम 50%, रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए न्यूनतम 15% हिस्सा आरक्षित रखा है। यह वर्गीकरण निवेशकों की विविध प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
कंपनी 2023 से एल्युमिनियम वायर रॉड्स के निर्माण में सक्रिय है। साथ ही यह मेटर इंडस्ट्री में 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती है। इसके उत्पादों की बिक्री मुख्य रूप से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में की जाती है।
InvestorsGain की रिपोर्ट के मुताबिक, Jainik Power and Cables IPO ग्रे मार्केट में जीरो प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों के बीच फिलहाल इस इश्यू को लेकर कोई खास उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।