IPO News: बाजार में हलचल! HDFC Bank के शेयरों में तेजी, 12500 करोड़ के IPO की दस्तक से जगी उम्मीदें

IPO News: बाजार में हलचल! HDFC Bank के शेयरों में तेजी, 12500 करोड़ के IPO की दस्तक से जगी उम्मीदें

Edited By :  
Modified Date: June 16, 2025 / 04:07 PM IST
,
Published Date: June 16, 2025 4:07 pm IST
IPO News: बाजार में हलचल! HDFC Bank के शेयरों में तेजी, 12500 करोड़ के IPO की दस्तक से जगी उम्मीदें
HIGHLIGHTS
  • HDFC बैंक शेयर 1% बढ़े।
  • 12,500 करोड़ रुपये का IPO आ रहा है।
  • Jefferies ने BUY रेटिंग दी।

IPO News: सोमवार, 16 जून 2025 को HDFC बैंक के स्टॉक्स में थोड़ी उछाल देखने को मिली है। बैंक का स्टॉक 1% ऊपर चढ़ गया, जो कि बाजार में आई एक अहम रिपोर्ट के बाद हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार, बैंक की सब्सिडियरी कंपनी HDB Financial Services जून के अंत तक अपना बहुप्रतीक्षित 12,500 करोड़ रुपये का IPO ला सकती है।

कब आ सकता है IPO?

मिली जानकारी अनुसार, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 24 जून को खुलेगा, जबकि रिटेल निवेशक 25 से 27 जून के बीच इसमें निवेश कर पाएंगे। इस महीने की शुरुआत में SEBI से इस IPO को मंजूरी मिल चुकी है। यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा NBFC IPO माना जा रहा है।

IPO का स्ट्रक्चर

इस पब्लिक इश्यू में से 2,500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के रूप में और 10,000 करोड़ रुपये का हिस्सा ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए आएगा। OFS के तहत, HDFC बैंक अपनी हिस्सेदारी बेचेगा। फिलहाल अभी बैंक की HDB फाइनेंशियल में 94.3% हिस्सेदारी है।

RBI के नियम और संभावित मर्जर

RBI के नियमों के मुताबिक, NBFC को ‘Upper Layer’ में क्लासीफाई होने के तीन साल के अंदर लिस्ट होना अनिवार्य है। यदि ऐसा नहीं होता, तो HDFC बैंक को अपनी हिस्सेदारी 20% से कम करनी होगी या फिर HDB Financial को मर्ज करना पड़ेगा। ऐसे में IPO के जरिए लिस्टिंग एक अहम रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

ब्रोकरेज हाउस की राय

ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने HDFC बैंक के लिए BUY रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 2,380 रुपये तय किया है। 2025 की शुरुआत से अब तक बैंक के शेयरों में करीब 9% की बढ़त देखी गई है। IPO से मिलने वाले कैश फ्लो और हिस्सेदारी घटाने की रणनीति से बैंक को आगे भी बड़ी मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

HDB Financial Services का IPO कब लॉन्च हो सकता है?

इसका एंकर निवेशकों के लिए 24 जून और रिटेल निवेशकों के लिए 25 से 27 जून 2025 तक खुलने की उम्मीद है।

IPO का कुल साइज कितना है?

यह IPO 12,500 करोड़ रुपये का हो सकता है, जिसमें 2,500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 10,000 करोड़ रुपये OFS (Offer for Sale) शामिल है।

क्या HDB Financial Services HDFC Bank की कंपनी है?

हां, HDB Financial Services में HDFC Bank की लगभग 94.3% हिस्सेदारी है।

IPO से HDFC Bank के शेयर पर क्या असर पड़ेगा?

IPO की खबर से HDFC Bank के शेयर में लगभग 1% की तेजी आई और ब्रोकरेज हाउस ने इसे BUY टैग दिया।