ITC Share: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, ITC ने दिया 5 साल का सबसे बड़ा डिविडेंड, शेयरों में भारी उछाल
ITC Share: निवेशकों की बल्ले-बल्ले, ITC ने दिया 5 साल का सबसे बड़ा डिविडेंड, शेयरों में भारी उछाल
(ITC Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
- ITC ने घोषित किया 7.85 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड
- डिविडेंड की राशि 5 साल में सबसे ज्यादा
- शेयरों में तेजी, ITC स्टॉक 436 रुपये के पार
ITC Share: देश की प्रमुख FMCG कंपनियों में से एक ITC लिमिटेड ने एक बार फिर अपने शेयरधारकों को खुश कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में जारी चौथी तिमाही (Q4) नतीजों के साथ ही 7.85 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान कर दिया है, जो कि पिछले 5 वर्षों में सबसे ज्यादा है।
कब मिलेगा डिविडेंड?
कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, यह डिविडेंड वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ऐलान किया गया है। यह प्रस्ताव 25 जुलाई 2025 को होने वाली ITC की 114वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी पर आधारित है। AGM में स्वीकृति मिलने पर, डिविडेंड का भुगतान 28 जुलाई से 31 जुलाई 2025 के मध्य किया जाएगा।

कंपनी ने कब-कब दिया डिविडेंड
ITC पहले भी अपने निवेशकों को लगातार डिविडेंड देती रही है। हाल ही में, फरवरी 2025 में कंपनी ने 6.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, जो ITC होटल्स के डीमर्जर के बाद पहला भुगतान था। वहीं 2024 में दो बार जिसमें फरवरी में 6.25 रुपये और जून में 7.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया था। 2023 में 15.50 रुपये, 2022 में 11.50 रुपये और 2021 में 10.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड कंपनी दे चुकी है।
डिविडेंड के ऐलान के बाद शेयरों में तेजी
डिविडेंड की घोषणा और अच्छे तिमाही नतीजों के बाद ITC के शेयरों में तेजी देखी गई है। 23 मई को BSE पर कंपनी के शेयर करीब 2.32% की बढ़त के साथ 436.00 रुपये पर बंद हुए। इस पर ब्रोकरेज फर्म्स की भी नजर बनी हुई है।
ब्रोकरेज हाउस की सलाह
कई ब्रोकरेज हाउस ITC के स्टॉक को लेकर आशावादी हैं। गोल्डमैन सैक्स ने इसका टारगेट प्राइस 490 रुपये तय किया है, जबकि HSBC ने इसे ‘Buy’ रेटिंग के साथ 510 रुपये का लक्ष्य दिया है। इससे स्पष्ट है कि आने वाले समय में कंपनी के शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



