Silver Price Today 4 November: चांदी के दाम फिर उड़े आसमान की ओर, 4 नवंबर को अब इतनी हो गई है कीमत?

आज 4 नवंबर को चांदी के भाव में फिर तेजी देखने को मिली। दिल्ली में सिल्वर का रेट 100 रुपये बढ़कर बिक रहा है। पिछले 15 दिनों में लगातार गिरावट के बाद अब चांदी के दाम वापसी कर रहे हैं, जो निवेशकों के लिए राहत भरी खबर है।

Silver Price Today 4 November: चांदी के दाम फिर उड़े आसमान की ओर, 4 नवंबर को अब इतनी हो गई है कीमत?

(Silver Price Today 4 November/Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: November 4, 2025 / 10:14 am IST
Published Date: November 4, 2025 10:13 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में चांदी का रेट आज 1,54,100 रुपये प्रति किलोग्राम।
  • चेन्नई और हैदराबाद में सबसे ऊँचा रेट 1,68,100 रुपये।
  • चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन बढ़े।

नई दिल्ली: Silver Price Today 4 November: आज मंगलवार 4 नवंबर को चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली में चांदी का रेट 100 रुपये बढ़कर 1,54,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। पिछले 15 दिनों में लगातार गिरावट के बाद अब सिल्वर के दाम वापसी कर रहे हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब चांदी महंगी हुई है।

प्रमुख शहरों में चांदी के भाव

दिल्ली और चेन्नई में लगभग 14,000 रुपये का अंतर देखा गया है।

शहर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (₹)
दिल्ली 1,54,100
मुंबई 1,54,100
अहमदाबाद 1,54,100
चेन्नई 1,68,100
कोलकाता 1,54,100
गुरुग्राम 1,54,100
लखनऊ 1,54,100
बेंगलुरु 1,54,100
जयपुर 1,54,100
पटना 1,54,100
भुवनेश्वर 1,54,100
हैदराबाद 1,68,100

त्योहारी मांग में कमी और शादी सीजन की उम्मीद

त्योहारों के समय सोना और चांदी की खरीदारी बढ़ी थी, लेकिन अब मांग में थोड़ी गिरावट आई है। चेन्नई में चांदी का भाव हाल ही में 2,06,000 रुपये से घटकर 1,68,000 रुपये के आसपास आ गया है। हालांकि, शादी के सीजन के आने पर विशेषज्ञों का अनुमान है कि चांदी और सोने के दाम फिर से तेजी दिखा सकते हैं।

 ⁠

इंडस्ट्री में चांदी की बढ़ती मांग

सिर्फ गहनों या बर्तनों तक ही नहीं, बल्कि अब चांदी का इस्तेमाल मोबाइल, कम्प्यूटर चिप्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सोलर पैनल में भी बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की कीमतें उच्च बनी हुई हैं। आज लगभग 60-70% चांदी का उपयोग इंडस्ट्री में हो रहा है, जिससे आने वाले समय में इसके दाम और बढ़ने की संभावना है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।