(LIC Share Price, Image Credit: ANI News)
LIC Share Price: शुक्रवार, 8 अगस्त 2025 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के स्टॉक ने शेयर बाजार में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कंपनी के जून तिमाही के वित्तीय नतीजों के बाद इस स्टॉक में 4.5% से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। मजबूत तिमाही प्रदर्शन के चलते ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर को लेकर मजबूती के साथ भरोसा जताया है और इसके लिए 55% तक की तेजी की उम्मीद जताई है।
LIC के स्टॉक्स को ट्रैक करने वाले 22 एनालिस्ट्स में से 17 ने इसे ‘BUY’, 4 ने ‘HOLD’ और केवल 1 ने ‘SELL’ रेटिंग दी है। हालांकि, अभी भी कंपनी का फ्री-फ्लोट बहुत कम है, क्योंकि सरकार 96.5% हिस्सेदारी अपने पास रखती है। गौरतलब है कि IPO के दौरान केवल 3.5% शेयर बाजार में उतारे गए थे।
ताजा तिमाही नतीजों में LIC का न्यू बिजनेस प्रीमियम (NBP) साल-दर-साल 5% बढ़ोतरी आई है। साथ ही, वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) मार्जिन में 150 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार देखने को मिला है। ये संकेत कंपनी के संचालन में सुधार और ग्रोथ के नए संकेत को दर्शाता है।
ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने LIC के शेयर के लिए 1,215 रुपय का टारगेट सेट किया है और इसे ‘Outperform’ की रेटिंग दी है। उनका मानना है कि क्लेम रेशियो और लागत नियंत्रण के चलते कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार देखा गया है। वहीं, दूसरी ओर, ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इसके लिए 1,370 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है, जो कि LIC को अब तक का सबसे ऊंचा लक्ष्य माना जा रहा है। उनका कहना है कि LIC के एजेंट नेटवर्क, पॉलिसी साइज और एक्टिवेशन रेट्स में तेज सुधार नजर आया है।
शुक्रवार 8 अगस्त 2025 की सुबह 11:32 बजे तक LIC का शेयर एनएसई पर 912.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कि 3.09% की तेजी को दर्शाता है। हालांकि, यह अब भी अपने IPO प्राइस 949 रुपये और ऑल टाइम हाई 1,222 रुपये से नीचे बना हुआ है। गुरुवार तक यह स्टॉक रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए तय कीमत 904 रुपये से भी नीचे ट्रेृड कर रहा था।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।