NSDL Share Price: NSDL का शेयर 2% से ज्यादा टूटा, लॉक-इन पीरियड खत्म होने से बढ़ी बिकवाली

NSDL Share Price: NSDL का शेयर 2% से ज्यादा टूटा, लॉक-इन पीरियड खत्म होने से बढ़ी बिकवाली

NSDL Share Price: NSDL का शेयर 2% से ज्यादा टूटा, लॉक-इन पीरियड खत्म होने से बढ़ी बिकवाली

(NSDL Share Price, Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 3, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: September 3, 2025 11:25 am IST
HIGHLIGHTS
  • 75 लाख शेयरों का लॉक-इन पीरियड हुआ खत्म
  • NSDL का स्टॉक आज 2% से ज्यादा टूटा
  • IPO प्राइस ₹800 से अब तक 60% की उछाल देख चुका है शेयर

NSDL Share Price: आज से NSDL के 75 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं, क्योंकि एक महीने का लॉक-इन पीरियड खत्म हो चुका है। ये शेयर कंपनी की करीब 4% हिस्सेदारी के बराबर हैं और इनकी बाजार कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये आंकी गई है। इससे स्टॉक पर दबाव बढ़ सकता है।

NSDL Share Price: आज, 3 सितंबर 2025 को डिपॉजिटरी सर्विसेज देने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों में लगभग 2% की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की मुख्य वजह कंपनी के कुछ शेयरों पर लॉक-इन पीरियड का खत्म होना माना जा रहा है।

वहीं, आज से करीब 75 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं, जो NSDL की कुल हिस्सेदारी का लगभग 4 प्रतिशत है। मौजूदा बाजार मूल्य के अनुसार इन शेयरों की कीमत करीब 1,000 करोड़ रुपये बैठती है। इन नए शेयरों के बाजार में आने से शेयर पर दबाव बनना स्वाभाविक है।

 ⁠

दो महीने में और बिकवाली संभव

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च का कहना है कि आने वाले दिनों में नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयरों पर और दबाव देखने को मिल सकता है। उनके मुताबिक, करीब 80 लाख और शेयरों का लॉक-इन पीरियड 3 नवंबर को समाप्त होगा। ऐसे में दूसरी खेप की संभावित बिकवाली से निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

IPO के बाद जबरदस्त प्रदर्शन

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर 6 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुआ था। तब से अब तक 18 में से 12 कारोबारी सत्र में शेयर में उछाल आया है। शेयर ने 1,425 रुपये का रिकॉर्ड हाई भी बनाया, जो इसके IPO प्राइस 800 रुपये से करीब 60% ऊपर है। फिलहाल यह स्टॉक 2.43% की गिरावट के साथ 1,246.50 पर कारोबार कर रहा है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।