Share Market Updates 16 June: इजरायल-ईरान तनाव का बाजार पर साया… क्या आज भी जारी रहेगा गिरावट का सिलसिला?

Share Market Updates 16 June: इजरायल-ईरान तनाव का बाजार पर साया... क्या आज भी जारी रहेगा गिरावट का सिलसिला?

Share Market Updates 16 June: इजरायल-ईरान तनाव का बाजार पर साया… क्या आज भी जारी रहेगा गिरावट का सिलसिला?

(Share Market Updates 16 June, Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: June 16, 2025 / 08:50 am IST
Published Date: June 16, 2025 8:50 am IST
HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स शुक्रवार को 81,118 और निफ्टी 24,718 पर बंद हुआ।
  • इजरायल-ईरान तनाव के बावजूद एशियाई बाजारों में हल्की तेजी दर्ज।
  • गिफ्ट निफ्टी 45 अंकों के प्रीमियम के साथ पॉजिटिव संकेत दे रहा है।

Share Market Updates 16 June: इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता बनी हुई है। इस माहौल में भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 सोमवार को सतर्क रूख के साथ खुल सकते हैं। हालांकि, पिछले सप्ताह वॉल स्ट्रीट की गिरावट के बाद आज एशियाई बाजारों में हल्की मजबूती देखने को मिली है, जिससे कुछ हद तक पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

भारतीय बाजार की पिछली चाल कैसी थी?

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 573.38 अंक या 0.70% लुढ़ककर 81,118.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 में 169.60 अंक या 0.68% की गिरावट आई और यह 24,718.60 पर बंद हुआ।

एशियाई मार्केट में मामूली तेजी

मध्य पूर्व के तनावपूर्ण हालात के बावजूद, सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में मामूली तेजी देखी गई। जापान के बाहर एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए एमएससीआई का मुख्य इंडेक्स 0.1% तेजी पर रहा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.87% चढ़ा और टॉपिक्स इंडेक्स में 0.92% की मजबूती आई है। दक्षिण कोरिया के कोस्पी और कोस्डैक सूचकांक भी क्रमशः 0.55% और 0.31% की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स कमजोर शुरुआत के संकेत दे रहा था।

 ⁠

गिफ्ट निफ्टी का हाल

गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सोमवार को 24,772 के लेवल के करीब ट्रेड करता दिखा, जो पिछले बंद कीमत से लगभग 45 अंकों का प्रीमियम दर्शाता है। इससे घरेलू बाजार में सकारात्मक शुरुआत की संभावना जताई जा रही है।

वॉल स्ट्रीट का प्रदर्शन

दरअसल, शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट देखी गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.79% टूटकर 42,197.79 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 में 1.13% की गिरावट आई और यह 5,976.97 पर बंद हुआ, जबकि टेक-हैवी नैस्डैक 1.30% फिसलकर 19,406.83 पर आ गया।

इजरायल-ईरान संघर्ष की स्थिति

इजरायल और ईरान के बीच टकराव और मिसाइल हमलों की खबरें फिर सामने आ रही हैं। इजरायली सेना ने सोमवार को दावा किया कि ईरान से एक और मिसाइल बैराज छोड़ा गया है। वहीं, ईरान ने आरोप लगाया कि इजरायल ने उसकी तेल रिफाइनरियों और रिवोल्यूशनरी गार्ड के शीर्ष अधिकारियों को निशाना बनाया।

क्रूड ऑयल की कीमतों में हलचल

मध्य पूर्व के हालात की वजह से तेल आपूर्ति में रुकावट की आशंका बढ़ गई है। ब्रेंट क्रूड 0.24% की तेजी के साथ 74.41 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 0.37% बढ़कर 73.25 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया।

इस सप्ताह बाजार की दिशा कैसी रहेगी?

इस सप्ताह में निवेशकों की नजर कई अहम कारकों पर रहेगी। इनमें इजरायल-ईरान संघर्ष से जुड़ी भू-राजनीतिक घटनाएं, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों पर नीति, विदेशी निवेशकों का रुख, कच्चे तेल के दामों की दिशा और प्रमुख आर्थिक संकेतक आदि शामिल हैं। इन सभी कारकों का असर भारतीय शेयर बाजार की चाल पर साफ तौर पर देखने को मिल सकता है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।