(PFC Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
PFC Share Price: पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने खरीदने की सलाह दी है। कंपनी के टेक्निकल चार्ट पर मजबूत संकेत मिलने और हालिया बढ़त की वजह से टेक्निकल ट्रेडिंग आइडिया के तौर पर पेश किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों में बना मजबूत मोमेंटम आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, पीएफसी के शेयरों में डेली फ्रेम पर तेजी देखने को मिला है और खरीदारी भी बेहतर बना हुआ है। इसी आधार पर मोतीलाल ओसवाल ने इस शेयर पर 464 रुपये का टारगेट प्राइस और 431 रुपये का स्टॉपलॉस निर्धारित किया है। मौजूदा समय में यह शेयर 427.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जिसमें 0.72% गिरावट दर्ज की गई है।
हाल के वर्षों में पीएफसी के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2023 में इसने 238% रिटर्न दिया, जबकि 2024 में 20% की तेजी देखने को मिली। कंपनी का शेयर 2024 में 566.40 रुपये का उच्चतम स्तर और 357.25 रुपये का निचला स्तर छू चुका है। इससे निवेशकों का विश्वास इस स्टॉक पर लगातार बना हुआ है।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन एक सरकारी महारत्न कंपनी है, जिसका वर्तमान कुल मार्केट कैप 1.41 लाख करोड़ रुपये है। इसमें भारत सरकार की हिस्सेदारी 55.99% है। कंपनी का फोकस देश की पावर सेक्टर कंपनियों को फंडिंग देना है, जिससे इसका भविष्य और ज्यादा मजबूत दिखता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।