(Rail Vikas Nigam Ltd Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
Rail Vikas Nigam Ltd Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (IRCON) की तरफ से एक नया ऑर्डर मिला है, यह कार्य सिग्नलिंग और दूरसंचार से जुड़ा है, जिसकी कुल कीमत 178.64 करोड़ रुपये है। जिसे रेल विकास निगम लिमिटेड को पूरा करना है। कंपनी ने गुरुवार, 14 अगस्त को यह जानकारी साझा की है।
इस प्रोजेक्ट के जरिए रेल विकास निगम लिमिटेड को छत्तीसगढ़ के विभिन्न रेलवे स्टेशनों-सुरकछार, ब्लॉक केबिन, कटघोरा रोड, भिंगरा, पुटुवा, मतीन, सेंदुरगढ़, पुटीपखाना, धनगवां और भादी में सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम का कार्य करना है। साथ ही कंपनी को इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेब्रिज (EIMWB) की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और परीक्षण का भी कार्य करना होगा। इसके अलावा, सेंट्रलाइज्ड इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (EI) सिस्टम की कमीशनिंग भी इस प्रोजेक्ट का भाग है। भिंगरा और पेंड्रा रोड के बीच के खंडों में छह नए इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (IBS) सिस्टम लगाने का भी काम रेल विकास निगम लिमिटेड को सौंपा गया है।
रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों ने हाल के वर्षों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीते पांच सालों में इसके शेयर ने करीब 1327% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि पिछले तीन वर्षों में इसमें 947% का उछाल देखने को मिला है। एक समय यह कंपनी का शेयर सिर्फ 22.15 रुपये का था, वहीं अब यह बढ़कर 324 रुपये के पार पहुंच गया है। गुरुवार को बीएसई पर यह शेयर 0.48% की हल्की गिरावट के साथ 324.75 रुपये पर बंद हुआ। RVNL कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों में 619.50 रुपये का उच्चतम स्तर और 305 रुपये के निचले स्तर को छुआ है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उस निवेश की कीमत लगभग 14.63 लाख रुपये होती।
रेल विकास निगम लिमिटेड ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, जिसमें कंपनी का नेट प्रॉफिट 40% घट गया है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि पूरे वर्ष का राजस्व पिछले वित्त वर्ष से बेहतर रहेगा। लेकिन मौसम और बारिश के कारण प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने में कुछ रुकावटें सामने आ रही हैं, जिससे टारगेट पर प्रभाव पड़ सकता है। रेल विकास निगम लिमिटेड के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने इसके शेयर को ‘Sell’ की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को पहले के मुकाबले 216 रुपये से घटाकर 204 रुपये कर दिया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।