Multibagger Stocks: 89 रुपये से 1075 तक की उड़ान, इस स्टॉक ने किया निवेशकों को मालामाल
Multibagger Stocks: 89 रुपये से 1075 तक की उड़ान, इस स्टॉक ने किया निवेशकों को मालामाल
(Multibagger Stock, Image Credit: ANI News)
- 5 साल में स्टॉक 89 से बढ़कर 1075 रुपये तक पहुंचा
- 1 लाख का निवेश बना 12 लाख रुपये
- अब यह मल्टीबैगर स्टॉक की कैटेगरी में शामिल
Multibagger Stocks: शेयर बाजार में सोच समझकर और धैर्य के साथ किया गया निवेश शानदार रिटर्न दे सकता है। ऐसे भी कुछ स्टॉक्स होते हैं, जो समय के साथ इतना जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं कि निवेशक कुछ समय में मालामाल हो जाते हैं। गैब्रियल इंडिया लिमिटेड का शेयर ऐसा ही एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है।
गैब्रियल इंडिया ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
गैब्रियल इंडिया का शेयर करीब 5 साल पहले मात्र 89 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। परंतु समय के साथ इस स्टॉक ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और अब यह शेयर 1075 रुपये तक पहुंच गया है। यानी, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये निवेश किये होते, तो आज उसकी वैल्यू करीब 12 लाख रुपये हो गई होती यानी करीब 11 लाख रुपये का शुद्ध लाभ होता।

सिर्फ 4 महीने में पैसा डबल कर दिया
गैब्रियल इंडिया के शेयर ने सिर्फ लॉन्ग टर्म ही नहीं, बल्कि शॉर्ट टर्म में भी निवेशकों को चौंका दिया है। पिछले 4 महीनों में ही इस शेयर ने करीब 100% से अधिक का रिटर्न दिया है। यानी, जिसने अभी हाल ही में ₹1 लाख रुपये निवेश किया था, आज उसकी वैल्यू 2 लाख रुपये से भी ज्यादा हो गई है।
मल्टीबैगर बना यह स्टॉक
रॉकेट की रफ्तार से बढ़ते इस स्टॉक ने कई मौकों पर अपर सर्किट भी लगाया है और लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। इसके प्रदर्शन को देखते हुए अब इसे बाजार में मल्टीबैगर स्टॉक की कैटेगरी में शामिल कर लिया गया है। लंबी अवधि के निवेशकों के लिए यह एक बेहतरीन उदाहरण बन चुका है कि कैसे सही स्टॉक में सही समय पर निवेश करके तगड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



